हरियाणा
हरियाणा के युवाओं के लिए UAE में नौकरी का मौका, हेल्पर और राजमिस्त्री के पदों पर निकली भर्ती

चंडीगढ़: हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) की ओर से यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) में हेल्पर और राजमिस्त्री के पदों के आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है। इन पदों के लिए अब 3 फरवरी तक आवेदन किया जा सकेगा। यूएई में प्रशिक्षित हेल्पर के 60 पदों और राजमिस्त्री के 40 पदों के लिए तय की गई थी। आवेदन की तिथि पहले 31 जनवरी
विदेश में नौकरी के लिए अन्य पदों की बात करें तो इस्राइल में टाइलिंग के कार्य के 1000 पदों के लिए आवेदन आगामी आदेशों तक किए जा सकते हैं। इसके अलावा इस्त्राइल में ड्राईवाल वर्कर के 300 पदों, नर्सिंग स्टाफ के 5000 पदों, राजमिस्त्री के 300 और प्लास्टरिंग के कार्य के 1000 पदों के लिए के लिए भी आवेदन आगामी आदेशों तक कर सकते हैं। आवेदन कम आने के कारण कई पदों के लिए तिथि को आगे बढ़ाया जा रहा है।




