हरियाणा

जल निकासी व फसलों के मुआवजे लेकर जजपा ने किया प्रदर्शन

भिवानी, (ब्यूरो): जिला में जलभराव को लेकर जेजेपी ने स्थानीय लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन कर जल निकासी व मुआवजे की मांग उठाई है। जजपा पदाधिकारियों ने जलभराव की समस्या से निजात दिलाने में विफल रही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जजपा जिला प्रभारी कृष्ण बजीना व जिला अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने कहा कि एक माह से जिला के आधे गांवों में जलभराव है। जिसकी निकासी का अभी कोई पुख्ता प्रबंध नहीं। वहीं सरकार ने जो मुआवजा जारी किया है, वो उंट के मुंह में जीरा है। क्योंकि 8-10 हजार रूपये में तो बुआई व बिजाई भी नहीं होती। उन्होंने कहा कि हर गांव में फसलें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं। ऐसे में क्षतिपूर्ति पोर्टल खोलने से काम नहीं चलेगा। सरकार को चाहिए कि तुरंत विशेष गिरदावरी होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने तंज कसा कि भिवानी जिला में दो दो सांसद व एक सिंचाई मंत्री होने पर भी ये हाल है। ऐसे में वो जनता के बीच कैसे व क्या मुँह लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि अत्याधिक बारिश व जलभराव से करीबन 50 हजार एकड़ फसल बर्बाद हो गई है। वही अब तक 25 से अधिक गांवों में हजारों मकान पानी में डूबने या ढ़हने से प्रभावित हुए है। इस अवसर पर राजबीर तालू, रिशिपाल फोगाट , अजमेर सरपंच, देवेंद्र नकीपुर ,सेठी धनाना, रविंद्र पटौदी, बबलू कोंट ,मनदीप तालू,यासीन खान, अवतार सांगवान, कृष्ण वर्मा, मदन यादव, आशु वाल्मीकि, सुखबीर सांडवा, धर्मवीर शर्मा, आकाश यादव एडवोकेट, उत्तर धनाना, राजेंद्र सोलंकी व शंकर आहूजा समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button