हरियाणा
भगत सिंह के जीवन से युवा लें प्रेरणा: जितेन्द्र भोलू

भिवानी, (ब्यूरो): शहीदे आजम भगत सिंह ने देश की आजादी के लिए अपना पूरा जीवन कुर्बान कर दिया था तथा युवाओं में देशभक्ति का जोश भरने के लिए हंसते-हंसते छोटी सी आयु में ही अपना बलिदान दे दिया। यह बात युवा छात्र संघर्ष समिति के पूर्व प्रधान एवं समाजसेवी जितेन्द्र भोलू ने शहीद आजम भगत सिंह की जयंती पर युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर देशहित के कार्यों में भाग लेने का आहवान करते हुए कही। उन्होंने कहा कि शहीदों को हमें कभी नहीं भूलना चाहिए। देश रक्षा एवं आजादी के लिए उन्होंने जो त्याग किया है उसी का परिणाम है कि आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। देशभक्त व शहीद हमारे लिए पूजनीय हैं हमें उनका व उनके परिजनों का सम्मान करना चाहिए।