एक्सक्लूसिव खबरेंव्यापार

जल्द बंद हो जाएगा Jio Cinema! मुकेश अंबानी कर सकते हैं ये बड़ा फैसला

रिलायंस जियो ने जब अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘जियो सिनेमा’ पर मुफ्त में आईपीएल दिखाने का ऐलान किया था, तो इससे पूरे मार्केट में भूचाल आ गया था. लेकिन अब उद्योगपति मुकेश अंबानी का ये ओटीटी प्लेटफॉर्म जल्द बंद हो सकता है.

रिलायंस जियो की पेरेंट कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज और डिज्नी के बीच अधिग्रहण की डील अब लगभग फाइनल हो गई है. इसके पूरे होने का आधिकारिक ऐलान कभी भी किया जा सकता है. इस डील के पूरा होने के बाद डिज्नी के स्टार नेटवर्क का सारा बिजनेस मुकेश अंबानी का हो जाएगा. इसी को देखते हुए मुकेश अंबानी बड़ा फैसला कर सकते हैं.

जियो सिनेमा बंद, डिज्नी+हॉटस्टार चालू

विलय के पूरा होने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर भी रिलायंस का ही मालिकाना हक होगा. ऐसे में सूत्रों के हवाले से ईटी ने एक खबर में कहा है कि मर्जर के बाद मुकेश अंबानी की कंपनी दो अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म के बजाय एक ही प्लेटफॉर्म को बनाए रख सकती है.

खबर के मुताबिक रिलायंस की सब्सिडियरी वॉयकॉम 18 और स्टार इंडिया का विलय पूरा होने के बाद ‘जियो सिनेमा’ को ‘डिज्नी+हॉटस्टार’ में मर्ज किया जा सकता है. इस तरह कंपनी आखिर में डिज्नी+हॉटस्टार प्लेटफॉर्म को चालू रख सकती है, जबकि जियो सिनेमा को बंद कर सकती है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज इससे पहले भी ऐसा ही एक काम कर चुकी है. जियो सिनेमा से पहले वॉयकॉम 18 के पास अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘Voot’ था, जिसका मर्जर कंपनी ने बाद में जियो सिनेमा में कर दिया था.

रिलायंस और डिज्नी की डील

डिज्नी के स्टार इंडिया बिजनेस को खरीदने को लेकर रिलायंस इंडस्ट्रीज ने लगभग सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं. इतना ही कंपनी को लगभग सभी रेग्युलेटरी मंजूरी भी मिल चुकी हैं. इस डील के बाद बनने वाली नई कंपनी स्टार-वॉयकॉम 18 का नियंत्रण रिलायंस के पास होगा.

जियो सिनेमा के डिज्नी+हॉटस्टार में मर्ज करने की एक वजह डिज्नी+हॉटस्टार के गूगल प्ले स्टोर पर 50 करोड़ से अधिक डाउनलोड होना भी है. जबकि जियो सिनेमा के डाउनलोड की संख्या बस 10 करोड़ है. इतना ही नहीं डिज्नी+हॉटस्टार के पास 3.55 करोड़ पेड सब्सक्राइबर हैं.

Related Articles

Back to top button