उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें
कुमाऊं आयुक्त ने किया पोलिंग बूथों का दौरा
हल्द्वानी: लोकतंत्र के महापर्व को लेकर लोगों में खासा क्रेज नजर आ रहा है। इस बीच कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान अवश्य करें और लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को सुनिश्चित करें। वहीं उन्होंने पूरे कुमाऊं मंडल के अंतर्गत होने वाले मतदान पर कहा शांतिपूर्वक और निष्पक्षता के साथ चुनाव कराए जा रहे हैं। कुछ जगहों पर ईवीएम खराब होने की सूचना मिली, उन्हें जल्द ठीक करवा कर वोटिंग दोबारा से शुरू कराई गई है।