राजनीति

‘साली की शादी क्यों करवाई…’, ऐसा नाराज हुआ जीजा, अमेरिका से सास को देने लगा धमकियां, तीन लोगों ने दे दी जान

हरियाणा के कैथल में बुजुर्ग महिला ने अपनी दो शादीशुदा बेटियों के साथ मिलकर जान दे दी. बुजुर्ग गुड्डी देवी का शव बाथरूम में पड़ा मिला. जबकि, उनकी दोनों बेटियों निशा और पूजा के शव बेडरूम से मिले. इस केस में अब चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. तीनों को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप अमेरिका में रह रहे दामाद पर लगा है.

पूजा के पति अनिल ने अपने साढू और निशा के पति जितेंद्र उर्फ काला पर तीनों को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. वहीं, जितेंद्र के साले ने भी उसी पर गई गंभीर आरोप लगाए हैं. बताया जा रहा है कि पूजा की शादी फरवरी 2025 में अनिल के साथ हुई थी. जीजा जितेंद्र इस शादी से नाखुश था. तभी से पूजा, उसके पति और परिवार को धमकियां दे रहा था. कह रहा था कि तुम सभी को बर्बाद कर दूंगा. तुमने पूजा की शादी क्यों करवाई?

यही नहीं पत्नी निशा से भी जितेंद्र की बनती नहीं थी. इसलिए निशा मायके में रह रही थी. अनिल की मानें तो जितेंद्र पूजा को दिन में कई बार कॉल और मैसेज करता था. इसी से तनाव में आकर पूजा 2 दिन पहले मायके आ गई, लेकिन जितेंद्र के कॉल और मैसेज से टॉर्चर बंद नहीं हुआ. सुसाइड करने वाले दिन भी यही हुआ था.

फरवरी में हुई थी पूजा की शादी

इन आरोपों के साथ पूजा के पति अनिल ने जितेंद्र के खिलाफ केस दर्ज कराया है. फिलहाल, पुलिस जांच कर रही है. जितेंद्र डंकी रूट से अमेरिका गया था. अब उसकी गिरफ्तारी कैसे होगी, पुलिस यह पता कर रही है. पूजा के पति अनिल ने पूंडरी थाने में जो FIR दर्ज करवाई है, उसके मुताबिक- फरवरी 2025 में उसकी पूजा के साथ जिस समय शादी हुई थी, तभी से जितेंद्र उनको परेशान कर रहा था. वह जान से मारने तक की भी धमकी देता था. इससे परिवार के साथ-साथ उसके ससुराल पक्ष के लोग भी करीब 3 माह से काफी परेशान थे.

विदेशी नंबर से कर रहा था कॉल-मैसेज

अनिल ने आगे बताया कि आरोपी जितेंद्र अमेरिका में बैठा है और वहीं से अलग-अलग नंबरों से कॉल कर धमकी देता और मैसेज भेजता था. कहता था कि मैं तो अमेरिका में रहता हूं. मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. मगर, मैं यहां रहकर तुझे और तेरी फैमिली को बर्बाद कर दूंगा. आरोप है कि जितेंद्र उसे तो गालियां देता ही था, उसके रिश्तेदारों को भी इसी तरह धमकी देता था.

तनाव में दोनों बहनें आ गई थीं मायके

पूजा के पति के मुताबिक, जितेंद्र का कॉल और मैसेज करने का सिलसिला थम नहीं रहा था. एक नंबर ब्लॉक करते तो वह किसी दूसरे नंबर से कॉल करता. फोन नहीं उठाते तो मैसेज कर गालियां देता. इससे उनका नवविवाहित जीवन तनाव से भर गया था. इसके बाद पूजा 29 मई को मायके आ गई. पूजा की बड़ी बहन निशा पहले से ही अपने ससुराल करनाल के माजरा रोडान गांव से मायके आई हुई थी.

समझाने पर नहीं माना जीजा

अनिल का आरोप है कि जितेंद्र को कई बार समझाया गया, लेकिन वह मान नहीं रहा था. दोनों बहनों निशा और पूजा के मायके आने के बाद जितेंद्र ने उन्हें ज्यादा टॉर्चर करना शुरू कर दिया था. गालियों के साथ जिंदगी बर्बाद करने की धमकी दी गई. अनिल के मुताबिक, पत्नी पूजा ने जितेंद्र की इस करतूत के बारे में बताया भी था. आरोप है कि जितेंद्र के इसी टॉर्चर से तंग आकर उसकी सास गुड्डी, साली निशा और पत्नी पूजा को आत्महत्या का रास्ता अपनाना पड़ा.

‘बड़े जीजा से सब परेशान थे’

अमेरिका की कैलिफोर्निया सिटी में रह रहे गुड्डी देवी के बेटे नीरज ने बताया कि बड़े जीजा जितेंद्र की वजह से सब परेशान थे. उसकी 29 मई की रात मां गुड्डी से बात हुई थी. मां ने उसे जीजा की करतूत के बारे में बताया था. फिर उन्होंने तंग आकर सुसाइड कर लिया. नीरज ने कहा- तीन साल पहले में भी डंकी रूट से ही अमेरिका आया हूं. मुझे मेरी मां और बहनों की बहुत याद आ रही है. आरोपी जीजा के खिलाफ एक्शन जरूर होना चाहिए.

Related Articles

Back to top button