बांग्लादेशी घुसपैठ मामले पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी की BJP को धमकी: कहा- तुम्हारी कब्र खोद देगा

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं. उन्होंने एक बार फिर तीखी बयानबाजी की है और बीजेपी को धमकी दी है. इसी के चलते वो एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. झारखंड सरकार के वरिष्ठ मंत्री इरफान अंसारी, लगातार दो टर्म से मंत्री बनते आ रहे हैं. वो मधुपुर में शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में शरीक हुए थे. जहां उन्होंने आरोप लगाया कि जब से वो मंत्री बने हैं , बीजेपी के लोग पचा नहीं पा रहे हैं , लगातार यह ऐसा है कि जैसे बीजेपी की नेताओं की आंख में बुलडोजर घुस गया है .
स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने बीजेपी के नेताओं को धमकी देते हुए कहा, भारतीय जनता पार्टी के लोग कहते हैं कि “बांग्लादेश ” भेज देंगे, आगे उन्होंने कहा कि “अरे बीजेपी वालों , इरफान अंसारी तुम्हारी कब्र खोद देगा.” उन्होंने आगे कहा, पहचानता नहीं इरफान अंसारी को, हम लोगों ने झारखंड लिया है और इन लोगों ने मजाक बना कर रख दिया है. हमको घुसपैठियों बोलते हैं.
मुस्लिम-आदिवासी से एकजुट रहने की अपील
इरफान अंसारी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, कभी कहते हैं झारखंड में बांग्लादेशी घुस गए, कभी जामताड़ा में ,कभी मधुपुर में, कभी गोड्डा में. मैं कहता हूं कहीं कोई बांग्लादेशी नहीं है, कहीं कोई घुसपैठियों नहीं है, बीजेपी के लोग समाज को तोड़ना चाहते हैं. इन लोगों से हम लोगों को बचाना है.
इसी के साथ इरफान अंसारी ने मुस्लिम समाज और आदिवासी समाज से एकजुट रहने का आह्वान किया. साथ ही उन्होंने कहा, आप लोग एकजुट रहेंगे तो, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ही बने रहेंगे.
BJP का रिएक्शन आया सामने
जहां एक तरफ घुसपैठिओं को लेकर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी निशाना साध रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ रविवार को बीजेपी नेता संबित पात्रा ने विपक्षी दलों के नेताओं पर आरोप लगाया कि वो भारत में रह रहे घुसपैठियों को बचाने के लिए सक्रिय हैं. संबित पात्रा ने कहा कि कुछ नेताओं ने बंगाल और झारखंड जैसे राज्यों में घुसपैठियों के मुद्दे को उठाने पर बीजेपी को धमकी दी है.
साथ ही संबित पात्रा ने झारखंड के मंत्री और कांग्रेस नेता इरफान अंसारी का उदाहरण देते हुए कहा कि इरफान अंसारी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा है कि वो ”बीजेपी की कब्र खोदेंगे.” हालांकि, इरफान अंसारी ने इस बयान के बाद साफ किया कि उनका यह बयान बीजेपी की ओर से उन्हें और अन्य स्थानीय निवासियों को बांग्लादेशी घुसपैठियों के रूप में पेश करने पर रिएक्शन था.
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी घुसपैठियों के खिलाफ है क्योंकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ हालिया अभियान को ”घुसपैठियों को बचाने” की कोशिश बताया.