हरियाणा

गहने बनवाने के लिए ज्वेलर्स को घर बुलाया, रेप केस में फंसाने की दी धमकी, लूटने के बाद भगाया

गुड़गांव: गहने बनवाने के नाम पर ज्वेलर्स को बुलाकर उसे कमरे में बंद कर मारपीट करने और रेप केस में फंसाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पीड़ित के पास मौजूद नकदी लूटने के साथ ही उससे चाकू की नोक पर रुपए भी ट्रांसफर करा लिए। रुपए ट्रांसफर न करने पर उसकी हत्या कर शव को नाले में बहाने की भी आरोपियों ने धमकी दी।

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने उसे धक्का देकर घर से बाहर निकाल दिया। पीड़ित ने जब आपबीती सेक्टर-5 थाना पुलिस को बताई तो पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया। मामले की जांच अपराध शाखा सेक्टर-31 को सौंपी गई जिसके बाद टीम ने मामले में संलिप्त दो आरोपियों को काबू कर लिया। आरोपियों की पहचान मथुरा उत्तर प्रदेश की रहने वाली ज्योति और दिल्ली के रजने वाले जितेश के रूप में हुई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि जितेश पर पहले भी लूट सहित अन्य धाराओं के तहत दो केस दर्ज हैं।

पुलिस के मुताबिक, गांधी नगर के रहने वाले सुरेश कुमार वर्मा ने बताया कि उनकी गांव सरहोल में ज्योति ज्वेलर्स के नाम से ज्वेलरी शॉप है। 7 अप्रैल की दोपहर को उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति ने फोन करके ज्वेलरी बनवाने की बात कही और उसे राजीव नगर बुलवाया। राजीव नगर में बताए गए स्थान पर पहुंचने पर दोनों युवक उसे भीमगढ़ खेड़ी के एक मकान में ले गए जहां एक महिला भी मौजूद थी। अंदर जाते ही इन सभी ने मिलकर ज्वेलर्स को दबोच लिया और उससे मारपीट करने लगे। आरोप है कि चाकू की नोक पर उससे रुपए ले लिए और उसका मोबाइल लेकर यूपीआई से रुपए ट्रांसफर करने की बात कही।

आरोप है कि यूपीआई का पासवर्ड न बताने पर आरोपियों ने उसकी हत्या कर शव को नाले में डालने की बात कही। इसके साथ ही आरोपियों ने उसे धमकी दी कि अगर वह उनकी बात नहीं मानेगा तो वह उसे रेप केस में भी फंसा देंगे। रुपए लूटने और यूपीआई के माध्यम से ट्रांसफर करवाने के बाद आरोपियों ने उसे धक्का देकर कमरे से बाहर निकाल दिया ओर पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह वह पुलिस के पास पहुंचा और आपबीती बताई जिसके बाद पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को काबू कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में संलिप्त तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।

Related Articles

Back to top button