बिहार

बिहार सियासत: तेजस्वी यादव के सीएम फेस बनने पर ग्रहण, JDU प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा का बड़ा बयान

कांग्रेस की ओर से तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम फेस न मानने पर बिहार जनता दल (यू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने तीखा तंज किया. उन्होंने कहा कि सीएम का सपना देख रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का सीएम फेस बनने पर अब भी ग्रहण लग चुका है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आगे कहा की SIR के मुद्दे को तेजस्वी ने भले ही पहले उछाला हो, लेकिन राहुल गांधी ने उसे हाईजैक कर पूरे बिहार में झूठ और भ्रम का वातावरण खड़ा कर दिया. आइए बिहार की सियासत से जुड़ी बड़ी खबरों पर एक नजर डाल लेते हैं.

विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बुधवार को फिर दोहराया कि महागठबंधन में जल्द सीट बंटवारे की घोषणा कर दी जाएगी. उन्होंने दावा किया कि हमलोग एनडीए से पहले ही सीट बंटवारे की घोषणा कर देंगे. इसे लेकर बात अंतिम चरण में है. सीट बंटवारे के अलावा मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा इसकी भी घोषणा हमलोग जल्द कर देगे. सीट का फॉर्मूला साफ होने के बाद महागठबंधन के घटक दलों के नेता यात्रा पर निकलेंगे. उन्होंने माई बहिन मान योजना के फॉर्म भरने को लेकर एनडीए की नाराजगी पर कहा कि एनडीए डरी हुई है. उनको हमारी योजना से डर है.‎

‎2- CM फेस पर घमासान, JDU प्रदेश अध्यक्ष का तेजस्वी पर तंज

कांग्रेस की ओर से तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम फेस न मानने पर बिहार जनता दल (यू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने तीखा तंज किया. उन्होंने कहा कि सीएम का सपना देख रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का सीएम फेस बनने पर अब भी ग्रहण लग चुका है. महागठबंधन में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर मचा आंतरिक जूतमपैजार अब खुलकर सामने आ रहा है.

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वोट अधिकार यात्रा के दौरान भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव के सामने मुख्यमंत्री चेहरे से जुड़े सवाल टालकर राजद को उसकी राजनीति की औकात दिखाने का काम किया. इसके बावजूद तेजस्वी यादव सार्वजनिक मंचों से खुद को मुख्यमंत्री का दावेदार बताकर अपने आप को मिया मिठू साबित कर राजनीतिक फजीहत का प्रतीक बन चुके हैं.

3- हर परिवार की महिला को मिलेगा अपना रोजगार – JDU

जद(यू) प्रदेश प्रवक्ता डॉ अनुप्रिया यादव ने फेसबुक लाइव के माध्यम से सोशल संवाद करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने दूरदर्शी नेतृत्व और दृढ़ संकल्प से बिहार की आधी आबादी को न केवल सम्मान दिया बल्कि उन्हें समाज, शिक्षा, राजनीति और अर्थव्यवस्था के केंद्र में स्थापित किया. आज बिहार का महिला सशक्तिकरण मॉडल पूरे देश में मिसाल बन चुका है. महिलाओं के जीवन में आए इस ऐतिहासिक बदलाव की शुरुआत मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, साइकिल योजना और पोशाक योजना से हुई.

बेटियों को शिक्षा और आत्मनिर्भरता की राह पर अग्रसर करने के लिए प्रोत्साहन राशि दी गई, वहीं उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाली अविवाहित बेटियों को 50,000 रुपये तक की सहायता राशि सुनिश्चित की गई. इतना ही नहीं, नीतीश सरकार ने सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण देकर महिलाओं को रोजगार और आत्मसम्मान का अवसर प्रदान किया. महिलाओं की आजीविका और सम्मान सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत की गई है.

4- JDU का जहानाबाद की सभी सीटों पर जीत का किया आह्वान

बुधवार को जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार जनता दल (यू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने घटक दलों के कार्यकर्ताओं को आपसी सामंजस्य और एकता का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि पांचों दलों के कार्यकर्ताओं को बंद मुट्ठी की तरह एकजुट होकर विपक्ष के झूठ और भ्रम फैलाने वाले मंसूबों को ध्वस्त करना है.

उमेश सिंह कुशवाहा ने जोर देकर कहा कि डबल इंजन की एनडीए सरकार में बिहार सामाजिक न्याय, बुनियादी सुविधाओं का विस्तार, औद्योगिक विकास और समावेशी प्रगति की दिशा में भी निरंतर अग्रसर है. उमेश सिंह कुशवाहा ने घटक दलों के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि जहानाबाद की सभी 3 विधानसभा सीटों पर एनडीए का विजय पताका लहराकर 2025 में 225 फिर से नीतीश का लक्ष्य प्राप्त हासिल करना है.

5- BJP ध्वज दिखाकर प्रवासी महिला विस्तारक रथ को किया रवाना

बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने बुधवार को भाजपा ध्वज दिखाकर प्रवासी महिला विस्तारक के विधानसभावार रथ को यहां से रवाना किया. आज से 121 विधानसभा में महिला प्रवासी रथ विभिन्न विधानसभाओं में प्रवास करेगी. भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने भाजपा ध्वज दिखाकर इन रथों को रवाना किया. इसके साथ ही महिला प्रवासी विस्तारक अपने-अपने विधानसभाओं के लिए रवाना हो गईं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने बताया कि गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, झारखंड सहित कई राज्यों से आई महिला विस्तारक बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रवास करेंगी.

6- राहुल के साए में सिमटते जा रहे हैं तेजस्वी- गिरिराज सिंह

बिहार की राजनीति में एक बार फिर महागठबंधन की अंतर्कलह खुलकर सामने आ गई है. यह बातें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने साफ संकेत दे दिया है कि वह राज्य में अब निर्णायक भूमिका में रहने वाली है और कम से कम 70 सीटें अपने हिस्से में चाहती है. कांग्रेस इन सीटों का चयन भी खुद करेगी और केवल जिताऊ सीटें ही लेगी. उधर, सहनी की वीआइपी पार्टी 60, माले 40 और जेएमएम व रालोजपा (पारस गुट) जैसी पार्टियां भी कम से कम 10 सीटों की मांग कर रही हैं. ऐसे हालात में राजद के हिस्से मुश्किल से 53 सीटें ही बचेंगी. ‎‎ मंत्री ने कहा कि तेजस्वी यादव जिस मुद्दे को उठाकर अपनी राजनीतिक जमीन तलाश रहे थे, उसे राहुल गांधी ने हाईजैक कर लिया. दरअसल, एसआईआर के मुद्दे को तेजस्वी ने भले ही पहले उछाला हो, लेकिन राहुल गांधी ने उसे हाईजैक कर पूरे बिहार में झूठ और भ्रम का वातावरण खड़ा कर दिया. अब कांग्रेस राजद को ही हाईजैक कर चुकी है.

Related Articles

Back to top button