हरियाणा

सनातन एकता के लिए जेसीआई भिवानी डायमंड द्वारा डाक कावड़ यात्रा : अंशुल

धार्मिक मंत्रोच्चारण व बोल बम के जयघोष के साथ भिवानी पहुंची जेसीआई भिवानी डायमंड की डाक कावड़

भिवानी, (ब्यूरो): जेसीआई भिवानी डायमंड परिवार ने विश्व में सनातन एकता हेतु शिवरात्रि के अवसर पर प्रथम डाक कावड़ यात्रा का आयोजन किया और शिव नगर कॉलोनी में स्थित प्राचीन मूलचंद मंदिर में भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। संस्था के मीडिया प्रभारी अंशुल लोहिया ने बताया कि सदस्यों ने भक्ति, उत्साह और ऊर्जा के साथ यह आयोजन संपन्न किया। डाक कावड़ यात्रा हर की पौड़ी, हरिद्वार से आरंभ होकर धार्मिक मंत्रोच्चारण और बोल बम के जयघोष के साथ भिवानी पहुंची, जहां सभी कावडिय़ों ने विधिवत पूजा कर पवित्र गंगाजल से भगवान शिव का अभिषेक किया। यात्रा के दौरान रास्ते भर भक्ति रस में डूबे सदस्यों ने वातावरण को शिवमय बना दिया। कार्यक्रम निदेशक रितेश मित्तल, मुकेश गोयल, नवीन मंगल और राजेश मित्तल ने बताया कि यह आयोजन संस्था के सामाजिक व आध्यात्मिक मूल्यों का प्रतीक है, जो युवाओं को सकारात्मक दिशा में प्रेरित करता है। कार्यक्रम आयोजन में प्रवीन अग्रवाल और विकास अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा। संस्था अध्यक्ष दिनेश गोयल और सचिव पुनीत मुरारका ने कहा कि संस्था सनातन एकता और जनकल्याण के साथ समाज के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबध्द है और समय समय पर उसके लिए तरह तरह के सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम करती रहती है। संस्था के संरक्षक डा. पवन बुवानीवाला ने कहा भविष्य में ऐसे आयोजनों को और अधिक भव्य रूप दिया जाएगा और पूरे समाज के कल्याण हेतु संस्था और अधिक प्रतिबद्धता के साथ आगे भी बढ़ चढ़ कर कार्य करती रहेगी। इस अवसर पर अजय गोयल, अशोक तायल, प्रदीप शर्मा, अंकुर डालमिया, अमित बंसल, श्रेयांस गोयल, दीपक बंसल, ध्रुव बंसल, मनीष वैद, आदिश मित्तल, विकास बंसल, प्रदीप के साथ संस्था के सभी सदस्य, गणमान्य नागरिक, और श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button