जल बचाओ थीम के साथ जेसीआई भिवानी डायमंड ने मनाया होली मिलन समारोह
समाज में सौहाद्र्र और एकता को बढ़ावा देते है होली मिलन समारोह जैसे कार्यक्रम : अंशुल लोहिया

भिवानी, (ब्यूरो): जेसीआई डायमंड भिवानी द्वारा स्थानीय रोहतक रोड पर प्रेम रतन फार्म हाउस में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर एक भव्य परिवारिक कार्यक्रम रंगोत्सव का आयोजन किया। कार्यक्रम में संस्था के सदस्यों और उनके परिवारों ने बढ़-चढकऱ भाग लिया। यह जानकारी समाजसेवी व जेसीआई डायमंड भिवानी के मीडिया कोऑर्डिनेटर अंशुल लोहिया ने दी। लोहिया ने बताया कि रंगारंग कार्यक्रम में पारंपरिक होली उत्सव के साथ-साथ मनोरंजक गतिविधियां, संगीत, नृत्य और स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की गई, जिससे माहौल और भी आनंदमय बन गया। इस मौके पर जेसीआई भिवानी डायमंड के संरक्षक जेसी पवन बुवानीवाला ने कहा कि जेसीआई भिवानी डायमंड समाज में सौहाद्र्र और एकता को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है तथा इस प्रकार के पारिवारिक आयोजनों से ना केवल संगठन के सदस्यों के बीच आपसी मेलजोल बढ़ता है, बल्कि समाज में सकारात्मक संदेश भी जाता है। प्रधान दिनेश गोयल ने कहा कि समारोह की थीम पानी बचाओ-देश बचाओ रखी गई थी। उन्होंने बताया कि संस्था की तरफ से सभी सदस्यों को होली खेलने के लिए विशेष रूप से टीशर्ट वहीं पर दी गई। जेसीआई डायमंड भिवानी के सचिव पुनीत मुरारका व कैशियर अंकुर मित्तल ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रोजेक्ट डायरेक्टर भी बनाए थे। प्रोजेक्ट डायरेक्टर के रूप में जेसी मुकेश गोयल, जेसी मनीष गर्ग, जेसी प्रदीप शर्मा, जेसी प्रदीप गोयल, जेसी दीपक बंसल व नमिता गोयल, शालू गर्ग, ज्योति शर्मा, ललित गोयल, रिचा बंसल ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय योगदान दिया। आईपीपी दीपक गोयल ने कहा कि इस वर्ष की यह होली बहुत ही यादगार रहेगी। इस अवसर पर अंजना लोहिया, नीलम सुगला, वंश गुप्ता, नीरज गुप्ता, ऋचा गुप्ता संगीता गोयल, राजेश गर्ग, सलोनी कसेरा,मुकेश कसेरा विधि गुप्ता, अंशुल लोहिया के साथ साथ संगठन के सभी पदाधिकारी, सदस्य और उनके परिवारजन मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन हर्बल गुलाल और मधुर संगीत के साथ हुआ, जिसमें सभी ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएँ दीं।