मनोरंजन

‘जवान’ की कावेरी अम्मा रियल लाइफ में हैं बेहद खूबसूरत, देखें उनकी स्टनिंग तस्वीरें

2023 में शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की थी. इस फिल्म में शाहरुख की कावेरी अम्मा का रोल रिद्धि डोगरा ने प्ले किया था. जो रियल लाइफ में शाहरुख से लगभग 20 साल छोटी हैं.

1 / 8
फिल्म 'जवान' के अलावा रिद्धि डोगरा ने कई और फिल्में, वेब सीरीज और टीवी सीरियल में काम किया है. रिद्धि फिल्मों में कितनी भी उम्र वाली महिला का रोल प्ले कर लें लेकिन रियल लाइफ में वो ग्लैमरस हैं.

फिल्म ‘जवान’ के अलावा रिद्धि डोगरा ने कई और फिल्में, वेब सीरीज और टीवी सीरियल में काम किया है. रिद्धि फिल्मों में कितनी भी उम्र वाली महिला का रोल प्ले कर लें लेकिन रियल लाइफ में वो ग्लैमरस हैं.

2 / 8
22 सितंबर 1984 को दिल्ली में जन्मीं रिद्धि डोगरा आज अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं. उन्होंने साइकोलॉजी से ग्रेजुएशन किया है. रिद्धि ने श्यामक डावर के इंस्टिट्यूट में बतौर डांसर काम शुरू किया था.

22 सितंबर 1984 को दिल्ली में जन्मीं रिद्धि डोगरा आज अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं. उन्होंने साइकोलॉजी से ग्रेजुएशन किया है. रिद्धि ने श्यामक डावर के इंस्टिट्यूट में बतौर डांसर काम शुरू किया था.

3 / 8
2013 में आए नच बलिए 6 में रिद्धि डोगरा ने बतौर कंटेस्टेंट एंट्री ली थी. उसके बाद उन्हें दो टीवी सीरियल 'दिया और बाती हम' और 'वो अपना सा' जैसे सीरियल मिले, जो उस समय के हिट सीरियल थे.

2013 में आए नच बलिए 6 में रिद्धि डोगरा ने बतौर कंटेस्टेंट एंट्री ली थी. उसके बाद उन्हें दो टीवी सीरियल ‘दिया और बाती हम’ और ‘वो अपना सा’ जैसे सीरियल मिले, जो उस समय के हिट सीरियल थे.

4 / 8
उसके बाद रिद्धि डोगरा ने 'हिंदी हैं हम', 'मात पिता के चरणों में', 'लागी तुझसे लगन', 'सावित्रि', 'डर सबको लगता है', 'मर्यादा' जैसे टीवी सीरियल में काम किया है.

उसके बाद रिद्धि डोगरा ने ‘हिंदी हैं हम’, ‘मात पिता के चरणों में’, ‘लागी तुझसे लगन’, ‘सावित्रि’, ‘डर सबको लगता है’, ‘मर्यादा’ जैसे टीवी सीरियल में काम किया है.

5 / 8
रिद्धि डोगरा ने फिल्म 'जवान' के अलावा 'टाइगर 3', 'द साबरमती रिपोर्ट', 'अबीर गुलाल' और 'लकड़बग्घा' जैसी फिल्में कीं. इसके अलावा रिद्धि ने 'असुर', 'टीवीएफ पिक्चर्स 2', 'द मैरिड वुमन', 'मुंबई डायरीज 2' जैसी वेब सीरीज में भी काम किया है.

रिद्धि डोगरा ने फिल्म ‘जवान’ के अलावा ‘टाइगर 3’, ‘द साबरमती रिपोर्ट’, ‘अबीर गुलाल’ और ‘लकड़बग्घा’ जैसी फिल्में कीं. इसके अलावा रिद्धि ने ‘असुर’, ‘टीवीएफ पिक्चर्स 2’, ‘द मैरिड वुमन’, ‘मुंबई डायरीज 2’ जैसी वेब सीरीज में भी काम किया है.

6 / 8
रिद्धि डोगरा ने जुबिन नौटियाल और पायल देव के म्यूजिक एल्बम बरसात हो जाए में एक्टिंग की थी. इस गाने को यूट्यूब पर खूब पसंद किया गया और इसके अलावा भी रिद्धि ने कई फिल्में की हैं.

रिद्धि डोगरा ने जुबिन नौटियाल और पायल देव के म्यूजिक एल्बम बरसात हो जाए में एक्टिंग की थी. इस गाने को यूट्यूब पर खूब पसंद किया गया और इसके अलावा भी रिद्धि ने कई फिल्में की हैं.

7 / 8
रिद्धि इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं जहां उनके 2.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. यहां रिद्धि एक से बढ़कर एक तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं.

रिद्धि इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं जहां उनके 2.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. यहां रिद्धि एक से बढ़कर एक तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं.

8 / 8

Related Articles

Back to top button