जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा: दो केंद्रों पर 555 परीक्षार्थी शामिल

भिवानी। शहर के दो परीक्षा केंद्रों पर कुल 555 परीक्षार्थियों ने जवाहर नवोदय देवराला के केंद्रीय विद्यालय में छठी कक्षा में प्रवेश की परीक्षा दी। यह परीक्षा शनिवार को आयोजित की गई और इसमें रेलवे रोड स्थित पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में केंद्र बनाए गए थे।
दोनों परीक्षा केंद्रों में सुबह साढ़े 10 बजे से परीक्षार्थियों का प्रवेश शुरू हुआ और परीक्षा साढ़े 11 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक चली। बच्चों के लिए प्रत्येक कक्ष में पीने के पानी की व्यवस्था भी की गई। मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में केंद्र अधीक्षक आशुतोष शर्मा ने बताया कि विद्यालय प्राचार्या सविता घनघस की निगरानी में यहां 240 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ था। इनमें से 180 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 60 गैर हाजिर रहे। केंद्र में शौचालय जाने के लिए दो कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई और सुरक्षा के भी विशेष इंतजाम किए गए।




