हरियाणा

ब्रह्माकुमारीज रूद्रा कॉलोनी में मनाया जन्माष्टमी महोत्सव

भिवानी, (ब्यूरो): जन्माष्टमी महोत्सव के पर्व पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, दिव्य भवन रूद्रा कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में जन्माष्टमी के आध्यात्मिक रहस्य को स्पष्ट करते हुए बीके रजनी ने कहा कि श्री कृष्ण का जन्म रात्रि में घोर प्राकृतिक आपदाओं के समय में दिखाया गया है, जोकि प्रतीक है कि कृष्ण का जन्म ऐसे समय में होता है जब समाज में चारों तरफ विकारों और कुरीतियों का बोलबाला होता है। ऐसे समय में स्वयं भगवान शिव इस धरा पर अवतरित होकर राजयोग के माध्यम से परमात्म याद की विधि सिखलाकर हर मनुष्य आत्मा को नर से नारायण बनाने का लक्ष्य देते हैं । जिसमें श्री कृष्ण नंबर वन लेने वाली प्रथम आत्मा है। विशिष्ट अतिथि भाजपा के वाइस प्रेसिडेंट एवं जिला पार्षद शालू अरोड़ा ने दीप प्रज्वलन किया और जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी। साथ ही नन्हे मुन्ने बीके भाई बहनों ने एक लघुनटिका भी प्रस्तुत की और राधे कृष्ण के परिधान में अति सुन्दर नृत्य भी किया। इस अवसर पर बीके सुभाष गोयल,बीके संदीप , बीके सचिन, बीके मंजू , बीके वमिका, बीके महक, बीके अनुज आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button