जींद : इनेलो महासचिव अभय चौटाला नरवाना में कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर हमला किया है। उन्होंने कांग्रेस और भूपेंद्र सिंह को बीजेपी की बी टीम है। वहीं राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा को बहुदा बताया है।
नरवाना पहुंचे अभय सिंह चौटाला ने कांग्रेस बीजेपी और आप पर बोला हमला बोलते हुए कहा कि किसानों के मामले में कोई पहल नहीं कर रहा। इन्हें राज्यसभा व लोकसभा में किसानों की आवाज उठनी चाहिए, लेकिन संसद में सिर्फ अदाणी के मुद्दे पर कांग्रेस संसद चलने नहीं दे रही है। किसानों के मुद्दे पर विपक्ष चुप्पी साधे हुए है।
अन्नदाता के लिए सरकार ने बनाए बॉर्डर: चौटाला
अभय चौटाला ने कहा कि हम किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबियत के बारे में जानने जा रहे हैं। वहां उनसे बात करेंगे कि उन्होंने जो अनशन किया है उस पर विचार करें।
क्योंकि अनशन से सरकार नहीं झुकेगी। जब किसान मरता है तो उन्हें खुशी मिलती है। इस आंदोलन को बड़ा करने की जरूरत है, क्योंकि ये अकेले पंजाब की लड़ाई नहीं है। अभय चौटाला ने कहा कि अगर इनेलो की सरकार होती तो किसानों को बोर्डरों पर बैठने की जरूरत नहीं होती, हम खुद किसानों को दिल्ली जाने के लिए रास्ता दे देते।
जांगड़ा का होना चाहिए सोशल बायकॉट: अभय
सांसद रामचन्द्र जांगडा के बयान पर चौटाला ने कहा कि इस से घटिया आदमी ही नहीं है, ऐसे आदमी का सोशल बायकॉट होना चाहिए। जो बिना सोचे-समझे महिलाओं व किसानों के बारे में बतुके बयान देता है। मैं जब उनसे मिलुंगा तो पुछुंगा किस आधार पर उसने किसानों पर आरोप लगाए हैं। वहीं भाजपा पर बोलते हुए चौटाला ने कहा कि बीजेपी भ्रष्टाचार की जननी है। भाजपा के राज में भ्रष्टाचार चरम पर है। भाजपा ने पिछले 10 साल से हरियाणा को लुट रही है, अब 5 साल ओर लूटेगी।