हरियाणा

भिवानी कोर्ट परिसर में गोली चलाने के मामले में भिवानी सीआईए के हत्थे चढ़े तीन आरोपी गोली चलाने के मामले में दो आरोपी को तोशाम बाईपास से तथा एक को फतेहाबाद से किया गिरफ्तार

मोनू और नवीन को तोशाम बाईपास से तथा फतेहाबाद जिले के करनौली गांव से रोहित को किया गिरफ्तार

भिवानी, (ब्यूरो): बीते दिनों भिवानी कोर्ट परिसर में हुई गोलीबारी की घटना के मामले में भिवानी पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस घटना में भिवानी के सीआईए स्टाफ प्रथम ने बड़ी सफलता हासिल की है। भिवानी के डीएसपी अनूप कुमार ने बताया कि सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी ने इस मामले में दो आरोपियों को तोशाम बाईपास भिवानी से जबकि एक आरोपी को फतेहाबाद जिले से गिरफ्तार किया है। बता दे कि बीते 4 सितंबर को दोपहर गांव दिनोद के कुछ लोग अपनी पेशी पर भिवानी कोर्ट आए हुए थे। वे लंच के समय वकीलों के चैंबर के पास एक चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे, तभी तीन अज्ञात लोग आए और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। इस हमले में रोहतक के मोखरा गांव निवासी लवजीत पुत्र रमेश को गोलियां लगीं और हमलावर मौके से फरार हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए भिवानी के पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने स्वयं अपनी टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी व सर्च अभियान चलाया गया। घायल लवजीत को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। डीएसपी अनुप कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में गहन जांच करते हुए भिवानी सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी के उप निरीक्षक आनंद कुमार ने दो आरोपियों मोनू और नवीन को तोशाम बाईपास से गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि आरोपी मोनू पर पहले भी लड़ाई-झगड़ा और डकैती के मामले दर्ज हैं। ये दोनों इस वारदात की रेकी और योजना बनाने में शामिल थे। इसके अलावा सीआईए स्टाफ प्रथम के इंचार्ज निरीक्षक रविंद्र कुमार और उनकी टीम ने 7 सितंबर की रात को ही फतेहाबाद जिले के करनौली गांव से एक और आरोपी को धर दबोचा। आरोपी की पहचान रोहित निवासी रगड़ीखेड़ा, सिरसा के रूप में हुई है। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से गोलियां चलाईं तथा पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में एक गोली लगी। उसे इलाज के लिए पहले फतेहाबाद के सिविल अस्पताल और फिर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। रोहित भी 4 सितंबर की गोलीबारी की घटना में शामिल था। पुलिस ने मौके से एक अवैध हथियार भी बरामद किया है। उन्होंने कहा कि जिले में अपराध और अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। अपराध करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त और प्रभावी कानूनी कार्रवाई करेगी।

Related Articles

Back to top button