राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर: बीजेपी विधायक राज्यसभा चुनाव के लिए डाल रहे थे वोट, तभी पता चला पत्नी की हो गई डेथ

जम्मू-कश्मीर की चार राज्यसभा सीटों को लेकर शुक्रवार को वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच बीजेपी के एक विधायक की पत्नी के निधन होने की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि राज्यसभा चुनाव के बीच बीजेपी विधायक चंद्र प्रकाश गंगा की पत्नी का निधन हो गया. इसके बाद विधायक वोट डालने के तुरंत बाद वापिस जम्मू लौट गए. चंद्र प्रकाश जम्मू की विजयपुर विधानसभा से बीजेपी के विधायक हैं.

जम्मू की विजयपुर सीट से बीजेपी विधायक चंद्र प्रकाश गंगा शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने के लिए घर से निकले थे. इस बीच उन्हें पता चला कि उनकी पत्नी सुषमा शर्मा का निधन हो गया है. इसके बाद उन्होंने राज्यसभा में प्रत्याशी के पक्ष वोट डाला और वहां से घर के लिए निकल गए. उनके साथ विधायक सुरजीत सिंह सलाथिया, मोहन लाल व दर्शन सिंह भी उनके साथ इस दुख की घड़ी में शामिल होने साथ निकले. बताया जा रहा है कि विधायक की पत्नी काफी समय से बीमार चल रही थीं.

2024 में जीती थी विजयपुर सीट

जम्मू-कश्मीर की विजयपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के चंद्र प्रकाश गंगा ने 2024 में शानदार जीत दर्ज की थी. उन्होंने 19040 वोटों के अंतर से नेशनल कांफ्रेंस के राजेश कुमार को हराया था. शुरू में तो इस सीट पर नेशनल कांफ्रेंस और बीजेपी के उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर रही. इस सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने राजेश परगोत्रा को टिकट दिया था, जबकि बीजेपी की ओर से चंद्र प्रकाश गंगा मैदान में थे.

मंत्री भी रह चुके हैं चंद्र प्रकाश

जम्मू रीजन की ​विजयपुर विधानसभा सीट सांबा जिले में आती है. यह जम्मू लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. 2014 के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी ने चंद्र प्रकाश यहां से विधायक चुने गए थे. उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के सुरजीत सिंह सलाथिया को हराया था. चंद्र प्रकाश पूर्व मंत्री भी रह चुके हैं.

तेजी से विकसित होता शहर है विजयपुर

विजयपुर देवक नदी के तट पर स्थित है. इसे स्थानीय स्तर पर गुप्त गंगा के रूप में जाना जाता है. विजयपुर जम्मू के पास सबसे तेजी से विकसित होता हुआ शहर है. यहां एम्स भी है. इतिहास की बात करें तो विजयपुर का नाम बृजदेव सिंह के नाम पर पड़ा है. वो जम्मोरिया परिवार से थे.

Related Articles

Back to top button