हरियाणा

हमारा देश विकसित भारत बनने की ओर अग्रसर: प्रो.धर्माणी

बीआरसीएम बहल के उच्च शिक्षण संस्थानों द्वारा मनाया गया सांस्कृतिक उत्सव और वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह "उड़ान-2025"

बहल, (अजीत): बीआरसीएम शिक्षण समिति बहल के उच्च शिक्षण संस्थान इंजीनियरिंग कॉलेज , जीडीसी कॉलेज व लॉ कॉलेज द्वारा संयुक्त रूप से मनाया गया गया सांस्कृतिक उत्सव और पुरस्कार वितरण समारोह “उड़ान-2025” । कार्यक्रम का सुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अथिति चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर दीप्ती धर्माणी रही जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता बीआरसीएम शिक्षण समिति के चेयरमैन हरिकिशन चौधरी ने की । संस्थान के निदेशक डॉ एस के सिन्हा ने अतिथियों का परिचय करवाया एवं स्वागत किया। प्रोफेसर धर्माणी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा देश विकसित भारत बनने की ओर अग्रसर हैं यह आप सब पर निर्भर है क्योंकि हमारा देश युवाओं का देश हैं युवा देश की शक्ति होते हैं । आपको अपना लक्ष्य तय करना है व उसको पूरा करने के लिए अपनी ऊर्जा सही दिशा में लगानी चाहिए। निष्ठा ईमानदारी और मेहनत से काम करोगे तो अवश्य ही बहुत जल्द हमारा देश विकशीत भारत होगा। बीआरसीएम शिक्षण समिति के चेयरमैन हरिकिशन चौधरी ने बीआरसीएम की प्रारंभिक यात्रा से आज तक के अपने अनुभवों को छात्रों से सांझा किया। उन्होंने उपस्थित छात्रों के बीच अपने विदेश भर्मण के अनुभव को भी साँझा करते हुए कहा की आपको विभिन्न भाषाओँ को जानना चाहिए। बीआरसीएम से पढ़े हुए छात्र आज देश व विदेश में उच्च पदों पर कार्यरत है। उन्होंने छात्रों को कहा की आपके सुझाव हमेशा अपेक्षित है। इस अवसर पर कॉलेज विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए व सत्र 2024-25 में उत्कष्र्ठ प्रदर्शन करने पर इंजीनियरिंग कॉलेज के बेस्ट छात्र अंकेश अग्रवाल व लॉ कॉलेज के छात्र परवीन कुमार व जीडीसी कॉलेज से लवनीत सहारण को हरिकिशन चौधरी अवार्ड, अवनि, प्रीती , प्रिया कुमारी को उर्मिला चौधरी अवार्ड, मानस कुमार, आनंद प्रजापति को महेंद्र चौधरी अवार्ड , जीडीसी कॉलेज में बेस्ट छात्र धीरज कुमार को छोगमल चौधरी अवार्ड , अंकिता, मुस्कान व नेहा को मनीषा चौधरी अवार्ड दिया गया। खेल के क्षेत्र में सवश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर बीपीएससी के छात्रा अंजलि को सम्मानित किया गया। बेस्ट फैकल्टी अवार्ड इंजीनियरिंग कॉलेज से डॉ विवेक कुमार , जीडीसी कॉलेज से डॉ सुखेन्द्र महला व लॉ कॉलेज से भारती को दिया गया। बेस्ट एम्प्लॉय अवार्ड अकाउंट ऑफिसर मुकेश शर्मा को दिया गया। सरोज गोयल अनपूर्णा अवार्ड मेस सहायक हरीश बीस्ट को दिया गया। संस्थान में दस साल पुरे होने पर लॉन्ग सर्विस अवार्ड डॉ डी पी बूरा , डॉ शर्मीला बूरा , अनुज शर्मा , बलबीर सिंह , जिले सिंह , देवेंद्र मिश्रा को दिया गया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद प्रस्ताव प्राचार्य डॉ अनुज शर्मा ने दिया। मंच संचालन डॉ जितेंद्र गौड़ व ऐश्वर्या ने किया। इस अवसर पर उर्मिला चौधरी , डॉ एस के सिन्हा, डॉ सुरेंद्र शर्मा , उषा सिन्हा , डॉ अनुज कुमार शर्मा , प्राचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज, डॉ सुनील कुमार शुक्ला प्राचार्य लॉ कॉलेज, राजेश झाझडिय़ा प्राचार्य बीआरसीएम ज्ञानकुंज स्कूल , संदीप टंडन प्राचार्य बीआरसीएम शिशु कुंज , सरस्वती दीक्षित, वाइस प्रिंसिपल ज्ञानकुंज, डा डी पी बूरा , पवन पंघाल रजिस्ट्रार सभी संस्थाओं के स्टाफ व छात्र उपस्थित पस्थित रहे।

 

Related Articles

Back to top button