जेलेंस्की ने ट्रंप को चिट्ठी थमाई…कहा- मेरी पत्नी ने लिखा है, लेकिन ये आपके लिए नहीं है

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस में बैठक के दौरान यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक चिट्ठी थमाई. ये चिट्ठी जेलेंस्की की पत्नी ओलेना जेलेंस्का ने मेलानिया ट्रंप के लिए लिखी थी. जेलेंस्की ने चिट्ठी देने के बाद कहा. मेरी पत्नी ने यह लेटर दिया है. यह आपको नहीं, आपकी पत्नी को है. जेलेंस्की की ये बात सुनकर ट्रंप और कमरे में बैठे बाकी लोग हंसने लगे.
जेलेंस्की ने कहा, आपकी पत्नी, संयुक्त राज्य अमेरिका की प्रथम महिला को बहुत-बहुत धन्यवाद. जेलेंस्की की पत्नी ने लेटर के जरिए मेलानिया का आभार जताया है. दरअसल, 15 अगस्त को ट्रंप ने अलास्का समिट के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को एक चिट्ठी सौंपी थी. मेलानिया ट्रंप ने व्लादिमीर पुतिन को लिखी चिट्ठी में यूक्रेन और रूस के बच्चों की हालत पर चिंता जताई. इसी के जवाब में जेलेंस्की की पत्नी ने मेलानिया को लेटर लिखा.
मेलानिया ने कहा था- पुतिन बच्चों की मदद कर सकते हैं
मेलानिया ने चिट्ठी में यूक्रेन और रूस के बच्चों की हालत का जिक्र किया था. साथ ही पुतिन से सरकार और विचारधारा से ऊपर उठकर बच्चों की मासूमियत के बारे में सोचने की अपील की है. मेलानिया ने पुतिन से कहा कि वह चाहे तो संघर्ष में फंसे बच्चों की खोई हंसी लौटा सकते हैं. मेलानिया ने लिखा, इन बच्चों की मासूमियत की रक्षा करके, आप सिर्फ रूस ही नहीं, मानवता की भी सेवा करेंगे. आप एक कलम के इशारे से इन बच्चों की मदद कर सकते हैं.’
रूस पर यूक्रेनी बच्चों के अपहरण का आरोप
रूस पर युद्ध के दौरान यूक्रेनी बच्चों के अपहरण का आरोप है. यूक्रेन का कहना है कि हजारों यूक्रेनी बच्चों को परिवार या अभिभावकों की परमिशन के बिना रूस ले जाया गया है. यह कदम युद्ध अपराध और की श्रेणी में आता है. वहीं मॉस्को का कहना है कि वह सिर्फ कमजोर बच्चों की रक्षा कर रहा है. 2022 में यूक्रेनी बच्चों के अपहरण के मामले का खुलासा हुआ. इसके बाद इंटरनेशनल क्रिमिनल (ICC) ने पुतिन के खिलाफ युद्ध अपराधों के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया. ICC का आरोप है कि यूक्रेन से बच्चों के अपहरण के लिए पुतिन व्यक्तिगत तौर पर जिम्मेदार हैं.