एक्सक्लूसिव खबरेंराष्ट्रीय

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 37वीं पुण्यतिथि, जगदीप धनखड़, जयंत चौधरी और सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली, 29मई। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 37वीं पुण्यतिथि पर भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने बुधवार (29 मई) को किसान घाट पर पूर्व उन्हें श्रद्धांजलि दी. चौधरी चरण सिंह ने अपनी पूरी जिंदगी गांवों, किसानों और वंचितों की तरक्की के लिए अर्पित कर दी थी.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी श्रद्धांजलि
मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भी पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 37वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि गांवों, किसानों, शोषितों और वंचितों की तरक्की के लिए चौधरी चरण सिंह का योगदान अनुकरणीय है. ‘जननेता, अन्नदाता किसानों के मसीहा, पूर्व प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ चौधरी चरण सिंह जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि’.

इसके आगे उन्होंने कहा कि गांवों, गरीबों व वंचितों के कल्याण के लिए उनके संघर्षों से अथाह प्रेरणा मिलती है. डबल इंजन की सरकार उनके सपनों को सेवा भाव के साथ पूर्ण कर रही है.

जननेता, अन्नदाता किसानों के मसीहा, पूर्व प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ चौधरी चरण सिंह जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!

गांवों, गरीबों व वंचितों के कल्याण हेतु उनके संघर्षों से अथाह प्रेरणा मिलती है। डबल इंजन की सरकार उनके सपनों को सेवा भाव के साथ पूर्ण कर रही है।
चौधरी चरण सिंह का जन्म 23 दिसंबर 1902 को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक किसान परिवार में हुआ था. उन्होंने अपना पूरा जीवन देश के किसानों के कल्याण के लिए अर्पित कर दिया. चौधरी चरण सिंह 28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980 तक देश के प्रधानमंत्री बने रहे. 29 मई, 1987 को उनका निधन हुआ था.

किसान आंदोलन के अलावा चौधरी चरण सिंह महात्मा गांधी के साथ भी कई आंदोलनों में रहे. उन्होंने साल 1930 में हुए नमक आंदोलन में भी भाग लिया और इसकी वजह से उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. देश के प्रधानमंत्री के अलावा किसान नेता चरण सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने इसके अलावा उन्हें देश का गृह मंत्री और वित्त मंत्री भी बनाया गया. चरण सिंह के पोते जयंत सिंह चौधरी राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष और राज्‍यसभा सदस्‍य हैं.

 

Related Articles

Back to top button