Life Style

तीज पर बनाएं दिव्यांका त्रिपाठी के ये हेयरस्टाइल, साड़ी के साथ खूूब जचेंगे

दिव्यांका त्रिपाठी का ये हेयरस्टाइल हर उम्र की महिलाओं के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है. इसमें एक्ट्रेस ने बालों में पफ बनाा हुआ है और आगे से एक बैंग निकालकर उसे कान के पीछे किया है. ये एक दम रेट्रो लुक दे रहा है.

1 / 6
अगर आप साड़ी के साथ हैवी इयरिंग्स पहन रही हैं तो दिव्यांका का ये हेयरस्टाइल ट्राई कर सकती हैं. इसमें एक्ट्रेस ने आगे से बालों में हल्का सा पफ दिया है और सारे बालों को पीछे की तरफ बांध लिया है. ये लुक भी साड़ी के साथ काफी प्यारा लगेगा.

अगर आप साड़ी के साथ हैवी इयरिंग्स पहन रही हैं तो दिव्यांका का ये हेयरस्टाइल ट्राई कर सकती हैं. इसमें एक्ट्रेस ने आगे से बालों में हल्का सा पफ दिया है और सारे बालों को पीछे की तरफ बांध लिया है. ये लुक भी साड़ी के साथ काफी प्यारा लगेगा.

2 / 6
अगर आपके अपने बालों में ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहती हैं तो दिव्यांका की तरह ये सिंपल और एलिगेंट हेयरस्टाइल भी बना सकती हैं. इसमें आपको बस अपने आधे बालों को पीछे की तरफ टाई कर लेना है.

अगर आपके अपने बालों में ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहती हैं तो दिव्यांका की तरह ये सिंपल और एलिगेंट हेयरस्टाइल भी बना सकती हैं. इसमें आपको बस अपने आधे बालों को पीछे की तरफ टाई कर लेना है.

3 / 6
साड़ी के साथ आज कल स्लीक बन काफी ट्रेंड में है. ऐसे में आप भी इसे तीज पर ट्राई कर सकती हैं. ये हेयरस्टाइल 5 मिनट में बनने वाला हेयरस्टाइल है जो एक क्लासी और क्लीन लुक देता है.

साड़ी के साथ आज कल स्लीक बन काफी ट्रेंड में है. ऐसे में आप भी इसे तीज पर ट्राई कर सकती हैं. ये हेयरस्टाइल 5 मिनट में बनने वाला हेयरस्टाइल है जो एक क्लासी और क्लीन लुक देता है.

4 / 6
अगर आपके पास ज्यादा समय नहीं है तो आप दिव्यांका का ये हेयरस्टाइल ट्राई कर सकती हैं. इसमें एक्ट्रेस ने बालों को कर्ल्स किया है. आगे से बालों में फ्रेंच ब्रेड बनाई है और उसे पर्ल से सजाया है, जो काफी खूबसूरत लुक दे रहा है.

अगर आपके पास ज्यादा समय नहीं है तो आप दिव्यांका का ये हेयरस्टाइल ट्राई कर सकती हैं. इसमें एक्ट्रेस ने बालों को कर्ल्स किया है. आगे से बालों में फ्रेंच ब्रेड बनाई है और उसे पर्ल से सजाया है, जो काफी खूबसूरत लुक दे रहा है.

5 / 6
दिव्यांका का ये हेयरस्टाइल भी 5 मिनट में बन जाने वाला है. इसमें आपको बस अपने सारो बालों के लेकर एक हाई बन बनाया है और उसमें पर्ल लगा देना है. ये दिखने में स्टाइलिश भी लगेगा और गर्मी से भी बचाएगा.

दिव्यांका का ये हेयरस्टाइल भी 5 मिनट में बन जाने वाला है. इसमें आपको बस अपने सारो बालों के लेकर एक हाई बन बनाया है और उसमें पर्ल लगा देना है. ये दिखने में स्टाइलिश भी लगेगा और गर्मी से भी बचाएगा.

6\6

Related Articles

Back to top button