बिहार

चुनाव ड्यूटी के दौरान ITBP जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में आत्महत्या की आशंका

बिहार के बेतिया जिले में चुनावी ड्यूटी पर आए ITBP के जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मौके ही उनकी मौत हो गई है. उनका शव स्कूल की छत पर खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला. गोली की आवाज सुनते ही अन्य जवानों के बीच हड़कंप मच गया. वह दौड़कर छत पर पहुंचे, लेकिन तब तक जवान की मौत हो चुकी थी. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मृतक ITBP जवान की पहचान गौतम कुमार यादव (33) के तौर पर हुई हैं, जो कि झारखंड के धनबाद जिले के रहने वाले थे. गौतम चुनाव ड्यूटी के लिए 7 नवंबर को बिहार के बेतिया जिले के बैरिया के कोहड़ा इंटरस्तरीय स्कूल में टीम के साथ पहुंचे थे. उन्हें और उनके साथियों के रहने की व्यवस्था इसी स्कूल में की गई थी. रविवार को गौतम और उनकी टीम को यहां से रवाना होना था, लेकिन शनिवार को गौतम ने खुद को गोली मार ली.

स्कूल छत पर किया सुसाइड

शनिवार दोपहर 2 बजे गौतम स्कूल की छत पर गए. यहां उन्होंने छत पर खुद के सिर में गोली मार ली. गोली की आवाज सुनते ही अन्य जवानों तुरंत छत पर पहुंचे, जहां गौतम खून से लथपथ हालत में छत पर पड़े हुए मिले. इसके बाद घटना की सूचना मिलते ही श्रीनगर थानाध्यक्ष अमित कुमार पाल और एसडीपीओ रजनीशकांत प्रियदर्शी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

आत्महत्या का कारण नहीं हुआ स्पष्ट

साथ ही घटना की जानकारी मृतक के परिजन को दे दी गई है. फिलहाल, जवान के आत्महत्या के कारण का अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. उम्मीद जताई जा रही है कि परिजनों के आने के बाद सुसाइड के सही कारणों का सही पता चल सकेगा.

Related Articles

Back to top button