विज्ञान के बगैर मानव जीवन की कल्पना असंभव: डा.गौड़
खंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में टीआईटी स्कूल प्रथम
भिवानी (ब्यूरो): यहां टीआईटी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को आयोजित खंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में टीआईटी स्कूल प्रथम स्थान पर रहा है। एससीईआरटी के निर्देशानुसार आज भिवानी में कक्षा छठी से 12वीं तक के निजी व सरकारी स्कूलों के बच्चों ने सात विषयों पर विज्ञान प्रदर्शनी में अपने मॉडल प्रस्तुत किए। विज्ञान प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी डा.अनिल गौड़ रहे जबकि नोडल अधिकारी प्रवक्ता अनिल अरोड़ा व नरेंद्र शर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य डा.डी.पी.कौशिक ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी डा.अनिल गौड़ ने कहा कि विज्ञान के बगैर मानव जीवन की कल्पना असंभव है। आज हर जगह पर विज्ञान का प्रयोग हो रहा है। उन्होंने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से बचपन से ही बच्चों में वैज्ञानिक बनने की लालसा पैदा होती है जिससे वे 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में अवश्य लेकर आएंगे। क्योंकि उनके मॉडल को देखकर लग रहा है कि उनकी नई सोच व विचार विज्ञान में नई खोज व क्रांति लेकर आएंगे। नोडल अधिकारी अनिल अरोड़ा व नरेंद्र शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। आज आयोजित हुई प्रतियोगिता में 30 स्कूलों के 75 मॉडल प्रस्तुत किए गए। गणितीय मॉडल में टीआईटी स्कूल की छात्रा अंजलि प्रथम, राजकीय कन्या स्कूल बापोड़ा की गीतिका ने द्वितीय व एसआरएस स्कूल के रिंकू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हरित ऊर्जा में टीआईटी स्कूल के हिमांशु ने प्रथम, उत्तमीबाई स्कूल की छात्रा साक्षी ने द्वितीय व राजकीय स्कूल धनाना की छात्रा लक्ष्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्वास्थ्य और स्वच्छता में राजकीय कन्या स्कूल खरककलां की छात्रा रविना ने प्रथम, राजकीय कन्या स्कूल बापोड़ा की मुस्कान ने द्वितीय व टीआईटी स्कूल की नेहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जल संरक्षण एवं प्रबंधन में राजकीय कन्या स्कूल देवसर की छात्रा चेतना ने प्रथम, राजकीय कन्या स्कूल बीरण की छात्रा लखविंद्र ने द्वितीय व टीआईटी स्कूल के छात्र नीरज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। प्रौद्योगिकी में राजकीय स्कूल हनुमान ढाणी के छात्र अंगद सैनी ने प्रथम, टीआईटी स्कूल के सिद्वार्थ शर्मा ने द्वितीय व राजकीय स्कूल गुजरानी की छात्रा खुशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कचरा प्रबंधन में राजकीय कन्या स्कूल देवसर की छात्रा अक्षिता ने प्रथम, एसआरएस लैब स्कूल के छात्र शेखर ने द्वितीय व राजकीय स्कूल बापोड़ा की छात्रा मैत्री ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सतत कृषि में राजकीय मॉडल स्कूल भिवानी की छात्रा आंचल ने प्रथम, राजकीय स्कूल की छात्रा सीमा ने द्वितीय व टीआईटी स्कूल के छात्र साहिल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। जज की भूमिका में मनोज शर्मा, प्रवक्ता बबीता कुमारी, राकेश रोहिल्ला, सुरेंद्र कुमार, अनिल हलवासिया व डा.विजय शर्मा, प्रवक्ता प्रवेश गौतम, प्रवक्ता अमित खटक, श्रीमती अन्नू शर्मा, डा.सुगंधा, सरला सांगवान, विरेंद्र सिंह व लक्ष्मण गौड़ का पूरा योगदान रहा।




