हरियाणा

सप्लाई वाली वॉल पर कवर न होने के कारण आ रहा है गंदा पानी: पार्षद बिल्लू बादशाह

15 जून से घंटा घर पानी की टंकी पर बैठकर करेंगे आमरण अनशन

भिवानी, (ब्यूरो): दिनोद गेट स्थित सप्लाई का पानी छोडऩे वाली वॉल पर कवर न लगाने से वहां गंदा पानी करने के कारण क्षेत्रवासियों के घरों में हो रही गंदे पानी की स्पलाई को लेकर लगातार 8वीं बार पार्षद बने गोविन्द राम शर्मा उर्फ बिल्लू बादशाह ने विरोध जताते हुए कहा कि इसके बारे में पहले भी संबंंधित विभाग के अधिकारियों को शिकायत पत्र सौंपा जा चुका है लेकिन इसका कोई समाधान नहीं हो रहा। उन्होंनें जिला प्रशासन व संंबंधित विभाग के अधिकारियों से मांग करते हुए कहा कि सप्लाई की वाल को कवर लगाया जाए ताकि इसमें गंदा पानी न घुस सके। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो गर्मी अपना भीष्ण रूप लेती जा रही है वहीं दुसरी तरफ घरों में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है जिसके कारण यहां के लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हो रहे हैं। गंदे पानी के कारण यहां अनेक प्रकार की बिमारियां पैदा होने का खतरा बना हुआ है। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि पानी की समस्या को लेकर समाधान शिविर में उपायुक्त महावीर कौशिक को पत्र सौंपा जा चुका है। बिल्लू बादशाह ने कहा कि अगर शीघ्र से शीघ्र उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे 15 जून से घंटा घर स्थित पानी की टंकी पर बैठकर आमरण अनशन पर बैठने को मजबूर होंगे। जिसकी जिम्मेवारी जनस्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन की होगी। पार्षद बिल्लू बादशाह ने बताया कि शहर के मुख्य चिडिय़ा घर जलघर से सुबह शहर में पेयजल आपूर्ति शुरू की जाती है लेकिन कई मुख्य गलियों में पानी नहीं पहुंच पाता। जिसका मुख्य कारण जलघर में लोहड बाजार में सुबह 4 से लेकर 5: 30 बजे और हालू बाजार में सुबह 5:30 से लेकर 7 बजे तक सप्लाई चलाई जाती है। जब तक पूरे प्लांट की 6 मोटरें चलती हैं तब तक आखिरी छोर तक पानी पहुंच जाता है लेकिन काफी समय से 3 ही मोटरें चलाई जा रही है। जिसमें से एक मोटर 150 हार्स पावर की है जो पूरा प्रेशर नहीं बना पाती। इस मोटर को पिछले 3 माह से चलाया नहीं जा रहा। 3 मोटरें विभाग द्वारा पिछले 6 माह से चलाई नहीं जा रही। उन्होंने बताया कि शहर के बड़ चौक पर जो बुस्टर बनाया गया था वह लोहड़ व हालू बाजार क्षेत्र की सप्लाई में प्रेशर बढ़ाने के लिए बनाया गया था। परंतु हालू बाजार की सप्लाई के समय उस बुस्टर में पानी खत्म हो जाता है। कई बार उस बुस्टर को दोनों क्षेत्र में सप्लाई के समय चलाया नहीं जा रहा। इसलिए तीन मोटरे चल रही है। उससे पेयजल आपूर्ति अन्तिम छोर तक नहीं पहुंच पा रही। उन्होंने बताया कि उपरोक्त समसया कई बार जनस्वास्थ्य विभाग के संज्ञान लाई जा चुकी है लेकिन कोई समाधान नहीं किया जा रहा।

Related Articles

Back to top button