हरियाणा

ईश्वर मान ने काले शीशों वाली गाडिय़ों और पार्किंग की समस्या पर समाधान शिविर में उठाए सवाल

काले शीशे वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई व घंटाघर पर सरकारी जमीन पर बनाई जाए पार्किंग : ईश्वर मान

भिवानी, 19 जनवरी : पूर्व जिला पार्षद ईश्वर सिंह मान ने शहर की बदहाल कानून व्यवस्था और प्रशासनिक उदासीनता को लेकर तीखा आक्रोश व्यक्त किया है। उन्होंने समाधान शिविर में सीधे उपायुक्त को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि एक तरफ शहर में रसूखदार लोग नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर आम जनता बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रही है।
ईश्वर मान ने पहली शिकायत में शहर में दौड़ रही काले शीशे और काली जाली लगी गाडिय़ों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि भिवानी शहर में दर्जनों वाहन भारी रोब के साथ सडक़ों पर घूम रहे है, जो सीधे तौर पर पुलिस प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं। मान ने आरोप लगाया कि पुलिस विभाग के कुछ भ्रष्ट कर्मचारी जानबूझकर इन रसूखदारों के चालान नहीं काटते, जबकि आम आदमी को छोटी-छोटी बातों पर परेशान किया जाता है। उन्होंने सवाल उठाया कि इन काली फिल्मों के पीछे आखिर क्या छिपाया जा रहा है, क्या बिना पारदर्शिता के एक अच्छे समाज की कल्पना की जा सकती है। मान ने सख्त लहजे में कहा कि उन्होंने स्वयं हांसी गेट के पास मात्र 5 घंटे में ऐसे 100 वाहनों की फोटो खींची है। उन्होंने पुलिस को चेतावनी दी कि यदि सुधार नहीं हुआ तो जनता खुद इसका जवाब देगी।
दूसरी शिकायत में ईश्वर मान ने हांसी गेट और घंटा घर के बीच स्थित एक एकड़ खाली जमीन का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि यह जमीन पिछले 20 वर्षों से खाली पड़ी है और वर्तमान में यहां कूड़े-करकट का अंबार लगा हुआ है। मान ने कहा कि यहां 20 साल पहले भी कार पार्किंग हुआ करती थी। इस जमीन पर पार्किंग बनाने के लिए वे अब तक 3 बार समाधान शिविर में आवेदन कर चुके हैं और कई बार डीसी व एसपी से व्यक्तिगत रूप से मिल चुके हैं। मान ने आरोप लगाया कि इस कीमती जमीन का जनहित में कोई उपयोग नहीं हो रहा है।
ईश्वर सिंह मान ने स्पष्ट किया कि ये शिकायतें किसी व्यक्तिगत रंजिश के कारण नहीं, बल्कि शुद्ध रूप से जनहित में की गई हैं। उन्होंने कहा कि आज तक उन्हें अपनी शिकायतों का कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है, लेकिन वे शहर की बेहतरी के लिए अपनी आवाज उठाना बंद नहीं करेंगे।

Related Articles

Back to top button