बेबी’ रीमेक में इरफान के बेटे बाबिल हुए आउट, नए स्टार ने बनाई एंट्री

तेलुगु सुपरहिट फिल्म ‘बेबी‘ के हिंदी रीमेक को लेकर पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा चल रही थी. पहले खबरें थीं कि इस फिल्म में दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान लीड रोल निभाने वाले हैं. लेकिन अब जो अपडेट सामने आई है, उसने सबको चौंका दिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, बाबिल की जगह फिल्म में एंट्री हो रही है ऐश्वर्य ठाकरे की, जो अपने लॉन्च के बाद से सुर्खियों में थे. इस बदलाव के साथ फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है.
‘बेबी‘ पहले ही साउथ में ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है और अब इसके हिंदी रीमेक से दर्शकों को बड़ी उम्मीदें हैं. तेलुगु वर्जन ‘बेबी‘ में प्यार, दिल टूटने और इमोशनल ड्रामा का ऐसा मिक्सचर था कि फिल्म यंगस्टर के बीच सुपरहिट हो गई. इसी वजह से बॉलीवुड में इसकी कहानी को नए अंदाज में पेश करने की तैयारी की जा रही है. हिंदी वर्जन में कहानी वही रहेगी, लेकिन इसे नॉर्थ इंडियन फ्लेवर दिया जाएगा ताकि दर्शक इससे और गहराई से जुड़ सकें.
बाबिल की जगह ऐश्वर्य
अब बात करें कास्टिंग बदलाव की, तो पहले इस फिल्म के लिए बाबिल खान को फाइनल माना जा रहा था. उनकी फिल्मों और ओटीटी प्रोजेक्ट्स ने उन्हें काफी सराहना दिलाई है, इसलिए उनका एक रोमांटिक-ड्रामा फिल्म में दिखना दिलचस्प होता. लेकिन अपने तबियत की परेशानियों की वजह से बाबिल ने ये फिल्म छोड़ दी है. मेकर्स ने तुरंत नया चेहरा तलाशना शुरू किया और फिर नाम सामने आया ऐश्वर्य ठाकरे का.
कमाल का है मौका
ऐश्वर्य, बालासाहेब ठाकरे के पोते हैं और वह लंबे समय से एक्टिंग की ट्रेनिंग ले रहे हैं. एक्टर ने हाल ही में फिल्म ‘निशानची‘ से करेंगे डेब्यू किया है. उन्हें लेकर इंडस्ट्री में काफी चर्चा रहती है, ‘बेबी‘ रीमेक उनके लिए एक मजबूत और इमोशनल किरदार निभाने का मौका साबित हो सकता है, क्योंकि इस फिल्म में लीड कैरेक्टर की इमोशनल जर्नी ही कहानी की जान है. साई राजेश के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में ऐश्वर्य के साथ तेलुगु एक्ट्रेस उपासना शेट्टी नजर आने वाली हैं.




