IPS Y पूरन कुमार सुसाइड की पहली तस्वीर सामने: हाथ में पिस्टल, कंबल ओढ़े दिखे

हरियाणा के IPS वाई पूरन कुमार के सुसाइड की एक फोटो सामने आई है। उनकी डेडबॉडी चंडीगढ़ के सेक्टर 11 स्थित कोठी नंबर 116 के बेसमेंट में बने साउंड प्रूफ कमरे में सोफे पर पड़ी है। उनके सिर, नाक और मुंह से खून निकल रहा है। टी-शर्ट भी खून से सनी है। पूरन कुमार दाहिने हाथ में पिस्टल पकड़े हुए हैं। उन्होंने कंबल भी ओढ़ा हुआ है।
बता दें कि सात सितंबर को हरियाणा कैडर के 2001 बैच के आईपीएस वाई पूरन कुमार ने चंडीगढ़ स्थित आवास पर अपनी गाेली मारकर आत्महत्या कर ली थी। इससे पहले उन्होंने एक आठ पेज का फाइनल नोट लिखा था। इसे सुसाइट नोट में पूरन कुमार 15 अधिकारियों के नामों का उल्लेख किया है।
पूरन कुमार ने लिखा है कि डीजीपी शत्रुजीत कपूर और एसपी नरेंद्र बिजारणिया उन्हें फंसाने की साजिश कर रहे थे। इन दोनों के नाम का जिक्र आईपीएस पूरन कुमार की पत्नी अमनीत ने अपनी शिकायत में भी किया है। अमनीत की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज की है लेकिन इसमें किसी के नाम नहीं है। यह एफआई 31 पेज की है। वाई पूरन कुमार ने सात सितंबर को दोपहर में जब आत्महत्या की तब उनकी पत्नी सीएम नायब सैनी के साथ जापान के दौरे पर थीं।
उधर, सरकार 5 दिन बाद भी परिवार को पोस्टमॉर्टम के लिए राजी नहीं कर पाई। सरकार के सामने सबसे बड़ी उलझन यही है कि कैसे परिवार को पोस्टमॉर्टम के लिए राजी किया जाए, ताकि अंतिम संस्कार हो सके। दिवंगत IPS की IAS अफसर पत्नी अमनीत पी. कुमार इस बात पर अड़ी हैं कि पहले DGP शत्रुजीत कपूर को पद से हटाकर अरेस्ट किया जाए। सरकार इस केस में नामजद IPS नरेंद्र बिजारणिया को रोहतक SP के पद से हटा चुकी है, लेकिन परिवार उनकी गिरफ्तारी की मांग कर ग्ला है।
एसपी नरेंद्र बिजारणिया को पद से हटाया
हरियाणा सरकार ने सुरेंद्र सिंह भोरिया को रोहतक भेजा है। वह मौजूदा एसपी नरेंद्र बिजारणिया की जगह लेंगे। 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन सिंह आत्महत्या करने से पहले हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर और राेहतक के एसपी नरेंद्र बिजारणिया पर संगीन आरोप लगाए थे। वह 2015 बैच के आईपीएस थे। यूं तो इस मामले में 15 IAS और IPS फंस रहे हैं लेकिन सरकार ने पहले राउंड में बिजारणिया पर एक्शन लिया है। सरकार ने बिजारणिया को पद से हटा दिया है, तो वहीं दूसरी तरफ सरकार ने डीजीपी शत्रुजीत कपूर को लंबी छुट्टी पर भेज सकती है।




