महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती समारोह का निमंत्रण अभियान अंतिम दौर में, लोगों में भारी उत्साह
जयंती समारोह को सफल बनाने के लिए आगे आ रहे है प्रत्येक वर्ग के लोग : मामनचंद

भिवानी,(ब्यूरो): भीम स्टेडियम में 13 जुलाई को आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती समारोह को लेकर तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। आयोजन कमेटी के सदस्यों का निमंत्रण अभियान अब समाप्ति की ओर है तथा इस समारोह के प्रति लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस ऐतिहासिक अवसर पर भारी संख्या में लोग जुटेंगे। इसी कड़ी में आयोजन कमेटी के सदस्यों ने शुक्रवार को विभिन्न शहरी कॉलोनियों व ग्रामीण क्षेत्रों में निमंत्रण अभियान चलाया। इस मौके पर आयोजन समिति के सदस्य पूर्व चेयरमेन मामनचंद प्रजापति व रमेश टांक ने बताया कि पिछले कई हफ्तों से वे हरियाणा के विभिन्न जिलों और कस्बों में जाकर लोगों को समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रहे थे। इस दौरान उन्हें हर जगह से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। लोगों ने महाराजा दक्ष प्रजापति के योगदान को याद करने और इस समारोह का हिस्सा बनने के लिए अपनी उत्सुकता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि उनहे यह देखकर बहुत खुशी हो रही है कि समाज के हर वर्ग से लोग इस जयंती समारोह को सफल बनाने के लिए आगे आ रहे हैं। हमारा निमंत्रण अभियान लगभग पूरा हो चुका है, और अब हम अंतिम तैयारियों में जुटे हुए हैं। समारोह स्थल पर व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं ताकि भारी संख्या में आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इस अवसर पर महाबीर मोखरा, धर्मबीर ठेकेदार, सतबीर बेरला, सतपाल ठेकेदार, अर्जुन प्रजापति, सोनू कालिया, संजय चौहान, रामशरन, मांगेराम, मुकल, राजेश, विजय, धर्मेंद्र जावला, नवीन प्रजापति, विनोद प्रजापति, दीपक शेर सिंह, हुकम प्रजापति, विक्की तंवर, पल्लू मास्टर भी साथ रहे।