हरियाणा में कश्मीरी युवकों से बदसलूकी, ‘जय श्रीराम’ बोलने के लिए धमकाया; वीडियो वायरल होने पर जांच शुरू

यमुनानगर : यमुनानगर में शॉल बेचने आए दो कश्मीरी युवकों के साथ कथित तौर पर धार्मिक नारे लगवाने का दबाव बनाने का मामला सामने आया है। घटना यमुनानगर के कलावड गांव की है, जहां इस पूरे विवाद का करीब दो मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कश्मीर से आए ये दोनों युवक गांव में शॉल बेचने का काम कर रहे थे। इसी दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने उनसे कथित तौर पर धार्मिक नारे लगाने को कहा। जब युवकों ने ऐसा करने से इनकार किया, तो उन्हें पाकिस्तानी बताकर कपड़े छीनने और भगा देने की धमकी दी गई।
वीडियो में साफ तौर पर देखा और सुना जा सकता है कि युवक बार-बार कहते हैं कि “हम भारतीय हैं, कश्मीर भारत का हिस्सा है”, लेकिन इसके बावजूद उनसे बहस की जाती रही। वायरल वीडियो में जिन दो युवकों की पहचान हुई है, उनके नाम नजीर अहमद ख्वाजा और इम्तियाज अहमद बताए जा रहे हैं। इस घटना के बाद गांव में कुछ समय के लिए तनावपूर्ण माहौल बन गया, हालांकि किसी तरह की हिंसा की पुष्टि नहीं हुई है।
स्थानीय लोगों और प्रशासन की ओर से स्थिति को शांत करने के प्रयास किए गए। गौरतलब है कि इससे पहले हरियाणा के कैथल जिले से भी ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कश्मीरी शॉल विक्रेताओं के साथ बदसलूकी का आरोप लगा था। लगातार सामने आ रही ऐसी घटनाओं ने प्रवासी कश्मीरी व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल इस मामले की पुलिस को शिकायत नहीं दी गई है लेकिन यह वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है जिसको लेकर अलग-अलग तरह की बातें भी सामने आ रही है।




