हरियाणा

IPS पूरन कुमार के लैपटॉप की जांच से खुल सकते हैं कई राज, सुसाइड नोट और वसीयत पर फोकस

चंडीगढ़ : हरियाणा के वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या के मामले की जांच के लिए गठित एसआइटी को जिला अदालत से उनका लैपटाप हासिल करने की मंजूरी मिल गई है। एसआइटी का आरोप था कि परिवार के पास वाई पूरन कुमार का लैपटाप है, लेकिन वह पुलिस को लैपटाप देने से इनकार कर एहा है। इस संबंध में एसआइटी ने जिला अदालत में याचिका दायर की थी।

शुक्रवार को सुनवाई के दौरान पूरन कुमार के परिवार की ओर से पेश हुए वकील ने अदालत में दलील दी कि परिवार ने एसआइटी को लैपटाप देने से इनकार नहीं किया  । बता दें कि आइपीएस वाई पूरन कुमार ने सात अक्टूबर को अपने सेक्टर-11 स्थित निवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।

एसआइटी यह जांच करेगी कि मरने से पहले वाई पूरन कुमार ने सुसाइड नोट किन-किन लोगों को भेजा था। यह भी जाच की जाएगी कि क्या सुसाइड नोट इसी लैपटाप पर टाइप किया गया था। पुरन कुमार ने सुसाइड नोट के साथ एक वसीयत भी लिखी थी, क्या यह डाक्यूमेंट भी इसी लैपटाप से तैयार किया गया। परिवार ने अदालत में जवाब दिया कि वह लैपटाप देने को तैयार हैं, लेकिन इसकी सीएफएसएल जांच की वीडियो रिकार्डिंग होनी चाहिए। परिवार ने यह भी कहा कि लैपटाप में पूरन कुमार की बेटियों की एजुकेशन से संबंधित और कुछ निजी डाटा भी है, जिसे सुरक्षित रखे जाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button