हरियाणा

महा अग्र लीला केवल एक नाटक नहीं एक शैक्षिक और प्रेरक अनुभव था: विपुल गोयल

महाराजा अग्रसेन के त्याग, करुणा व आदर्शों को किया याद: विधायक घनश्याम

भिवानी, (ब्यूरो): श्री अग्रवंश परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट भिवानी और समस्त अग्र बंधु द्वारा महां अग्रलीला नाम से टिब्डेवाल सभागार में प्रीमियम स्टेज शो का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुंबई के प्रसिद्ध सिनेमा और टीवी कलाकारों ने मंच पर अपनी कला का जादू बिखेरा। कलाकारों ने महाराज अग्रसेन के जीवन के विभिन्न पहलुओं, उनके त्याग, करुणा और एक ईंट, एक रुपया के सिद्धांत को जीवंत कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने शिरकत की तथा अध्यक्षता विधायक घनश्याम सर्राफ ने की। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि बीडीपीओ स्वाति अग्रवाल व प्रसिद्ध समाजसेवी नरेश गर्ग ढिगावावाले पहुंचे। कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत महा अग्रलीला की अनूठी प्रस्तुति केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं थी, बल्कि एक ऐतिहासिक और सामाजिक संदेश का माध्यम थी, जिसने महाराज अग्रसेन के अमर सिद्धांतों को आधुनिक समाज के सामने प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि यह महा अग्र लीला केवल एक नाटक नहीं थी, बल्कि एक शैक्षिक और प्रेरक अनुभव था। विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जयंती का मुख्य उद्देश्य उनके त्याग, करुणा, और सामाजिक समरसता के आदर्शों को याद करना और उन्हें जन-जन तक पहुंचाना है। यह महा अग्र लीला इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए एक शक्तिशाली माध्यम बनकर उभरी। इस अवसर पर नरेश गोयल, रामदेव तायल, नरेश प्रधान अनाज मंडी, विजय किशन धारेडू वाला, विष्णु केडिया, नवीन गुप्ता जिला अध्यक्ष, सीमा बंसल, मनीषा बंसल, कांता बंसल,रितु बंसल, सुरेश पनवाड़ी, सुनील सर्राफ प्रधान अग्रवाल सभा, अनिल तोशामिया, अजित फोजी, बजरंग बहलिया, मनोज गर्ग, आशीष बंसल,रामु जेवडी वाला, अमित बंसल समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button