हरियाणा

चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस

भिवानी, (ब्यूरो): चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में युवा कल्याण विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम की संरक्षक कुलगुरु प्रो दीप्ति धर्माणी एवं सह संरक्षक कुलसचिव डॉ भावना शर्मा थी। कार्यक्रम के संयोजक डॉ सुरेश मलिक तथा कार्यक्रम सचिव डॉ सोनल शेखावत थीं। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता सुप्रसिद्ध टीवी एंकर एवं यूथ आइकन सोनल दहिया ने शिरकत की। डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ सुरेश मलिक ने सभी अतिथियों एवं सहभागियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया।उन्होंने कहा कि आज युवाओं को सही दिशा देकर ही हम 2047 के विकसित भारत की संकल्पना को साकार कर सकते हैं। बतौर मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध टीवी एंकर एवं यूथ आइकन सोनल दहिया ने युवाओं से कहा कि अपने पैशन को आप ही बेहतर जानते हो। आप ही स्वयं के मूल्यांकनकर्ता बनोगे तो अपनी गलतियों को पहचानकर और अधिक बेहतर करने की दिशा में आगे बढ़ सकेंगे। उन्होंने आगे कहा कि आप टेक्नोफ्रेंडली बनें ये अच्छी बात है परंतु सोशल मीडिया का सदुपयोग करें।अपनी संगत अच्छी रखें और पैशन के साथ शिक्षा जारी रखें। मंच का संचालन एवं सभी अतिथियों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त युवा कल्याण विभाग की निदेशक डॉ सोनल शेखावत ने किया। इस कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध कवि एवं साहित्यकार बिजेंद्र गाफिल की गरिमामय उपस्थिति रही। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के लेखाकार जितेन्द्र सैनी,ब्लॉक कोऑर्डिनेटर प्रवीण गोलागढ़,सुपरवाइजर रवींद्र शर्मा,ज्ञानेंद्र राज, वीएम बेचैन सहित अनेक विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button