हरियाणा
वैश्य इंटरनेशनल विद्यालय में मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

भिवानी, (ब्यूरो): वैश्य इंटरनेशनल विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन बड़े हर्ष और उल्लास के साथ किया गया । कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल प्राचार्य डॉ. करतार सिंह जाखड़ जी ने समस्त महिला शिक्षकों को बैज देकर उन्हें सम्मानित किया। प्राचार्य ने अपने भाषण में महिलाओं की महत्ता को बताते हुए समाज की आधारशिला बताया। प्रधानाचार्य ने समस्त शिक्षक गण के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। अंत में डॉ. जाखड़ ने विश्व एवं भारत की महान महिलाओ को याद करते हुए उनकी उपलब्धियों के बारे में बताया । उन्होंने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में कार्य कर सकती हैं, महिलाएं किसी से कम नहीं है बशर्ते उन्हें समान अधिकार व अवसर प्रदान किए जाए ।