हरियाणा

सीबीएलयू में अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन

भिवानी, (ब्यूरो): चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर गणित विभाग द्वारा हरियाणा राज्य विज्ञान, नवाचार और प्रौद्योगिकी परिषद, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के साथ संयुक्त तत्वावधान मे अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता प्रो दीप्ति धर्माणी ने की । कांफ्रेंस में बतौर मुख्य अतिथि जेसी बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय फरीदाबाद के कुलपति प्रो एस के तोमर,बतौर विशिष्ट अतिथि पूर्व कुलपति प्रो आर के अनायत , बतौर मुख्य वक्ता दिल्ली विश्वविद्यालय से प्रो बीके दास ने शिरकत की। कुलपति प्रो दीप्ति धर्माणी ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि भारत में ज्ञान की कमी नहीं है। हमारी प्राचीन ज्ञान परंपरा विश्व में सर्वश्रेष्ठ रही है।हमारी क्षमताएं अपार हैं लेकिन उनका सही दोहन एवं सदुपयोग नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस के सफल आयोजन के लिए गणित विभाग को बधाई दी। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो एसके तोमर ने कहा कि गणित का हमारे जीवन में बहुत महत्व है । आज बदलते दौर में हमें नई तकनीकों के कौशल हासिल कर स्वयं को ढालना होगा। उन्होंने कहा कि आज अध्यापन पद्धति और पाठ्यक्रम के साथ तकनीकी बदलाव हो रहे हैं शिक्षकों को इससे आत्मसात होने की जरूरत है। उन्होंने शोधार्थियों से भी सही अनुसंधान के लिए टिप्स दिए। मुख्य वक्ता प्रो बीके दास ने कहा कि आमतौर पर गणित को एक कठिन विषय के रूप में जाना जाता है लेकिन जो इसे समझ लेता है वो जीवन में आगे बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि गणित का प्रयोग साइंस के साथ साथ आम जीवन में भी होता है।उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध में हिटलर के प्रसंगों का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कोड एवं डी कोड के साथ आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और अंतरिक्ष विज्ञान द्वारा स्थापित चंद्रयान आदित्य एल वन की विस्तृत जानकारी दी। कुलसचिव डॉ ऋतु सिंह ने कहा कि गणित सभी विषयों की मां है। हम दैनिक दिनचर्या में समय देखना, खरीदारी करना आदि अनेक कार्यों में गणित का उपयोग करते हैं । गणित के बिना कोई भी विषय अधूरा है। कॉन्फ्रेंस के कन्वीनर एवं डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो डीके मदान ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए उनका परिचय दिया। उन्होंने इस अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस की विस्तृत जानकारी दी। सह कन्वीनर प्रो कुलदीप बंसल ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। मंच का संचालन डॉ अगिन दलाल ने किया। इस अवसर पर प्रो. मनोज मनुजा, प्रो. मोहम्मद हैदर अली विश्वास,प्रोफेसर सुधीर बत्रा, प्रो. एससी मालिक, प्रो. असीम मिगलानी, प्रो. मोहम्मद साजिद, प्रो. अजेंद्र मलिक, प्रो. पुष्प लता शर्मा, डॉ विनोद कुमार, प्रो. मनोज दुहन, प्रो. संजय मुदगिल डॉक्टर विजेंदर सिहाग ने बतौर वक्ता भाग लिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अनेक शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button