वैश्य इंटरनेशनल स्कूल में इंटरहाउस इंग्लिश क्विज प्रतियोगिता आयोजित

भिवानी, (ब्यूरो): वैश्य इंटरनेशनल विद्यालय में इंटरहाउस इंग्लिश क्विज प्रतियोगिता का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष फूल अर्पित कर हुई । प्रतियोगिता का शुभारम्भ विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ करतार सिंह जाखड़ के प्रेणादायक भाषण से हुई । उन्होंने अंग्रेजी भाषा का महत्व समझाया कि हार या जीत से अधिक जरुरी है भागीदारी और सीखने की भावना। विद्यालय के चारों सदनों आर्यभट्ट, एपीजे अब्दुल कलाम, सीवी रमन व कल्पना चावला हाउस – के पाँच-पाँच चयनित विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में अंग्रेजी भाषा के प्रति रुचि, सामान्य ज्ञान, और टीम भावना को विकसित करना था। सभी प्रतिभागियों ने प्रश्नों के उत्तर आत्मविश्वास और उत्साह के साथ दिए। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आर्यभट्ट हाउस, द्वितीय स्थान एपीजे अब्दुल कलाम हाउस, तृतीय स्थान सीवी रमन हाउस ने प्राप्त किया। इंटर हाउस इंग्लिश क्वीज प्रतियोगिता का सफल संचालन अंग्रेजी विषय की अध्यापिका मिस पूनम की देखरेख में किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ. करतार सिंह जाखड़ ने विजेता टीमों को बधाई दी एवं सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि ज्ञान की प्रतिस्पर्धा ही सफलता की दिशा तय करती है। ऐसी प्रतियोगिताएँ बच्चों के आत्मविश्वास और भाषा कौशल को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। अंत में सभी विजेताओं व प्रतियोगिता संचालक पूनम को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया।