हरियाणा

जनता की समस्याओं के लिए तहसील कार्यालय में काऊंटर स्थापित करें

बाढ पीडि़त फरियादी सहायतार्थ टीम ने नायब तहसीलदार से मुलाकात की

बवानीखेड़ा,(कोकचा): बवानीखेड़ा तहसील कार्यालय में बाढ पीडित फरियादी सहायतार्थ टीम ने नायब तहसीलदार से मुलाकात की। टीम के सदस्यों ने उक्त अधिकारी से बवानीखेड़ा खंड के अनेक गांवों में जलभराव की स्थिति की जानकारी तथा उन गांवों में पानी की निकासी के बारे में जानकारी लेनी चाही। एकबारगी तो अधिकारी तैश में आ गए,अगले ही पल कानूनगो ने जलभराव की स्थिति की जानकारी दी। करीब आधे घंटे तक माहौल गरम रहा। बाद में जानकारी देने के बाद मामला शांत हो गया।
जानकारी के अनुसार हरियाणा जागृति मोर्चा द्वारा गठित बाढ पीडि़त फरियादी सहायतार्थ टीम के सदस्य नायब तहसीलदार के पास पहुंचे और उनसे बवानीखेड़ा कस्बे के अलावा आसपास के गांवों में जलभराव के बारे में जानकारी लेने का प्रयास किया। एकबारगी तो उनसे जानकारी लेने लगे तो अधिकारी तैश में आ गए,लेकिन बाद में बताया गया कि आप उक्त इलाके के डयूटी मजिस्ट्रेट हो तो वे शांत हो गए। इस दौरान करीब पांच से दस मिनट तक टीम के सदस्यों व अधिकारी के बीच में बहस भी हुई। बाद में काननूगो राजेंद्र ने मौके पर पहुंचकर टीम को सारी जानकारी दी। साथ ही टीम के पास पहुंची फरियादियों की शिकायतें की फाइलें भी ली। अधिकारी ने जल्द ही समाधान करवाए जाने का आश्वासन दिया। मोर्चा के अध्यक्ष राजेश सिंधू ने बताया कि बवानीखेड़ा कस्बे के अलावा आसपास के गांवों में जलभराव की वजह से अनेक कॉलोनियां जलमग्न है। उनमें रहने वाले लोग घरों में ही कैद है। फसल व क्षतिग्रस्त हुए मकानों की शिकायत अधिकारी तक पहुंचाने के लिए मोर्चा ने तहसील परिसर में ही एक फरियादी कक्ष बनाया है। उसमें लोगों की शिकायतें लेकर नायब व तहसील दार के कार्यालय में जमा करवाई जा रही है। ताकि लोगों को सहायता के लिए दर दर न भटकना पड़े। फरियादी कक्ष में रामकिशन काजल, एडवोकेट संदीप नोटरी पब्लिक, कुलदीप, कर्णसिंह नम्बरदार आदि बैठकर लोगों की समस्याओं को अधिकारियों तक पहुंचाने में मदद कर रहे है।

Related Articles

Back to top button