चकबंदी कार्यों का निरीक्षण करें एसडीएम: उपायुक्त कौशिक
भिवानी , (ब्यूरो): उपायुक्त महावीर कौशिक ने संबंधित एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्र में चकबंदी के कार्यों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त आज लघु सचिवालय के डीआरडीए हाल में जिला के विभिन्न गांव में की जा रही चकबंदी कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। महावीर कौशिक ने कहा कि प्रत्येक एसडीएम अपने क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आने वाले गांव में चकबंदी के कार्यों का जायजा लेंगे और इस बारे हर 15 दिन में बैठक आयोजित करके प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। बैठक में उपायुक्त महावीर कौशिक ने चकबंदी के कार्य में लगे सहायक चकबंदी अधिकारियों से एक-एक करके प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि चकबंदी के कार्य को पूर्ण गंभीरता के साथ पूरा किया जाए। बैठक में जिला राजस्व अधिकारी सुरेश कुमार, सहायक चकबंदी अधिकारी व पटवारी आदि मौजूद थे।