वैश्य मॉडल स्कूल में नवाचार एवं कला समन्वयन शैक्षणिक प्रदर्शनी आयोजित
भिवानी, (ब्यूरो): वैश्य मॉडल स्कूल में विभिन्न शैक्षणिक विषयों में नवाचार एवं कला समन्वयन पर आधारित भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें पहली कक्षा से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों द्वारा ग्रीष्मावकाश गृहकार्य के बतौर बनाए गए चाट्र्स, वर्किंग एवं नॉन- वर्किंग मॉडल्स,प्रोजेक्ट्स, एवं आर्ट एंड क्राफ्ट के तहत बनीं विविध कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया।प्राइमरी विभाग के विद्यार्थियों द्वारा अंग्रेजी, हिंदी,विज्ञान, गणित एवं सामाजिक अध्ययन विषयों पर आधारित आकर्षक व रंग -बिरंगे चाट्र्स एवं मॉडल्स प्रदर्शनी में विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। आर्ट एंड क्राफ्ट विभाग के दिशा-निर्देशों के तहत विद्यार्थियों द्वारा बनाईं गईं कलात्मक वस्तुएं जैसे मधुबनी पेंटिंग्स, मंडाला आर्ट, मिरर वर्क, अनुपयोगी वस्तुओं से बनाए गए उपयोगी हैंडीक्राफ्ट आइटम्स विशेष दर्शनीय रहे। वरिष्ठ विभाग के विद्यार्थियों ने भी अंग्रेजी,हिंदी,संस्कृत, विज्ञान, गणित, सामाजिक अध्ययन, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, अर्थशास्त्र,राजनीति शास्त्र एवं वाणिज्य आदि के गूढ़ सैद्धांतिक विषयों को विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता एवं कल्पना शक्ति के माध्यम से सरल तरीके से समझाने का सफल प्रयास किया। प्रदर्शनी का शुभारंभ प्रधानाचार्या एवं विभिन्न कक्षाओं के अकादमिक इचांर्जों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। तत्पश्चात पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के सभी विद्यार्थियों ने बारी-बारी से प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रधानाचार्या कमला गुरेजा ने बताया कि केंद्र सरकार एवं सीबीएसई,नई दिल्ली द्वारा लगातार राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 के तहत विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु कला-समन्वयित शिक्षा के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा दिया जा रहा है। विद्यालय द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी का आयोजन इसी दिशा में लिया गया महत्वपूर्ण कदम है । उन्होंने प्रदर्शनी के सफल आयोजन हेतु उन सभी विद्यार्थियों की प्रशंसा की व उन्हें साधुवाद दिया जिनके चाट्र्स एवं मॉडल्स प्रदर्शनी में रखे गये एवं साथ ही उन्होंने उनके मार्गदर्शक – अभिभावकों एवं शिक्षकवृंद-का आभार व्यक्त किया जिनके निर्देशन में विद्यार्थियों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया।




