उत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरें

45 मिनट तक तड़पते रहे मासूम, प्लानिंग से की हत्या…सीतापुर हत्याकांड में सामने आई नई थ्योरी

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में 6 मौत के मामले की गुत्थी उलझती जा रही है. पहले यह बात सामने आई थी कि 40 साल के अनुराग सिंह ने घर के पांच सदस्यों को मारकर खुदकुशी की. लेकिन इसी बीच जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो पता चला कि मृतक अनुराग के सिर पर दो गोली के निशान हैं. यानि अगर अनुराग ने खुद को गोली मारी, तो पहली ही गोली में उसकी मौत हो जाती. तो क्या ये हत्या है? अब पुलिस के सामने यह सवाल उठ रहा है. इसी बीच अनुराग के साले अंकित ने हत्या का शक अपने जीजा के भाई अजीत पर जताया है.

अंकित ने कहा कि शनिवार सुबह 6 बजे मेरे पास फोन आया कि मेरी बहन प्रियंका, जीजा अनुराग, भांजी आरना सिंह, भांजी आशवी, भांजे आद्विक और बहन की सास की हत्या हो गई है. मेरा भांजा और छोटी भांजी मौका-ए-वारदात पर करीब 45 मिनट तक तड़पते रहे. लेकिन, बहन के देवर अजीत ने बच्चों को अस्पताल ले जाने के लिए अपनी गाड़ी नहीं दी. जबकि, वो उसी घर के सेकंड फ्लोर में रहता है. गांव के ही किसी अन्य शख्स ने घायल दोनों बच्चों को अस्पताल पहुंचाया. लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं.

जीजा के भाई पर आरोप

अनुराग के साले का आरोप है कि इस पूरी घटना को योजना बनाकर अंजाम दिया गया है. दोनों बच्चों के भी मरने का इंतजार किया गया. मेरी बहन के ससुर की एक साल पहले ही मौत हो चुकी है. उसके बाद से ही दोनों भाइयों के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था. अंकित ने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि इन सबके पीछे प्रॉपर्टी को हथियाने के लिए अजीत ने अपने साथियों के साथ मिलकर योजना बनाकर पूरी घटना को अंजाम दिया. दो महीने पहले बहन प्रियंका ने मुझे बताया था, देवर अजीत हम लोगों को मारने की साजिश रच रहा है.

क्या है पूरा मामला?

बता दें, सीतापुर के रामपुर स्थित पालापुर गांव में शनिवार सुबह अनुराग (45) की उसके कमरे में लाश मिली थी. बताया गया कि मां सावित्री सिंह (62) और पत्नी प्रियंका (40) को गोली मारने के बाद अनुराग ने उनका सिर हथौड़े से कूच दिया, फिर तीनों बच्चों अरना (12), अरवी (7), आद्विक (8) को छत से फेंक दिया. उसके बाद खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया. अनुराग गांव में रहकर 100 बीघा जमीन पर खेती करता था. वहीं, पत्नी प्रियंका लखनऊ में एक इंश्योरेंस कंपनी में नौकरी करती थी. फिलहाल पुलिस ने प्रियंका के भाई की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है. अजीत से पूछताछ की जा रही है.

Related Articles

Back to top button