अंबाला लोकसभा सीट पर इनेलो ने सिख चेहरे पर खेला दांव, गुरप्रीत गिल के नाम का बैठक में ऐलान
अंबाला लोकसभा सीट से भाजपा के बाद अब इनेलो ने भी प्रत्याशी फाइनल कर दिया है। इनेलो महासचिव अभय चौटाला के अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान आज अनौपचारिक ऐलान गुरप्रीत गिल के नाम की हुई है। हालांकि पार्टी की तरफ से कोई आधिकारिक लिस्ट नहीं जारी की गई...
अंबालाः देश में पहले फेज के लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। हरियाणा सहित देश में जहां वोटिंग अंत के चरणों में होनी हैं, राजनीतिक दल जिताउं प्रत्याशियों के लिए मंथन कर रहे हैं। पंजाब से सटी हुई हरियाणा की अंबाला लोकसभा सीट पर भाजपा ने पूर्व सांसद रतन लाल कटारिया की पत्नी बंतों कटारिया को टिकट दिया है।
वहीं विपक्षी कांग्रेस अभी अंबाला में प्रत्याशी को लेकर मंथन कर रही है। इस बीच सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार इनेलो पार्टी अंबाला सीट पर बंतो कटारिया के मुकाबले सिख चेहरा उतार सकती है।
गुरुवार को इनेलो नेता अभय चौटाला की अगुवाई में एक अंबाला में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में इनेलो प्रधान महासचिव ने अंबाला लोकसभा से गुरप्रीत सिंह उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है। जिसके बाद लगभग तय हो गया है कि गुरप्रीत सिंह सिंह ही इनेलो के टिकट अंबाला का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। हालांकि पार्टी की तरफ से अभी कोई आधिकारिक सूची नहीं जारी की गई है।