ड्रग फ्री हरियाणा को जन-आंदोलन बनाने को जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की पहल
युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए आज से शुरू होगा विशेष अभियान नशे से जंग- महेंद्रगढ़ के संग: नीलम
नारनौल(ब्यूरो): हरियाणा रा’य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के निर्देश पर जिला महेंद्रगढ़ में ड्रग फ्री हरियाणा मिशन को गति देने के लिए “नशे से जंग- महेंद्रगढ़ के संग” मासिक अभियान शुरू होगा। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण 6 दिसंबर 2025 से 6 जनवरी 2026 तक चलने वाले इस विशेष जागरूकता अभियान के माध्यम से आमजन, विशेषकर युवाओं को नशे के जानलेवा खतरों से दूर रहने के लिए प्रेरित करेगा।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव, नीलम कुमारी ने इस पहल की जानकारी देते हुए बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा डीएलएसए के अध्यक्ष नरेंद्र सूरा के मार्गदर्शन में इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को नशे के खतरे, इसके दीर्घकालिक दुष्प्रभावों और एनडीपीएस अधिनियम के कानूनी प्रावधानों के बारे में जागरूक करना है।
उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य नशे की गिरफ्त में आ चुके युवाओं को मुख्यधारा से जोडऩा है। ऐसे में उन्हें जिले में उपलब्ध पुनर्वास सेवाओं के बारे में भी विस्तार से बताया जाएगा।
इस व्यापक अभियान का मकसद एक सशक्त जन आंदोलन का रूप देना है। समाज को प्रेरित करने के लिए उन नागरिकों की सकारात्मक कहानियों को लोगों तक पहुंचाया जाएगा जिन्होंने नशा छोडक़र एक नया जीवन शुरू किया है।
उन्होंने बताया कि गांव से लेकर शिक्षण संस्थान तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने अभियान को सफल बनाने के लिए एक विस्तृत कार्यक्रम जारी किया है। इसके तहत विभिन्न गांवों, विद्यालयों, शिक्षण संस्थाओं और सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
इसी तरह रैलियां, प्रतियोगिताएं और कानूनी साक्षरता सत्र भी आयोजित किए जाएंगे।
अभियान की शुरुआत 6 दिसंबर को सोशल मीडिया पर नशा-रोधी वीडियो क्लिप के लॉन्च के साथ होगी। पहले दिन 6 दिसंबर को नारनौल शहर के वार्ड नंबर एक व दो तथा गांव बसीरपुर में यह अभियान चलाया जाएगा। इसी प्रकार इसी दिन पीजी कॉलेज नारनौल में युवाओं को नशे के नुकसान के बारे में बताया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अभियान के पैनल अधिवक्ता और पैरा लीगल वालंटियर, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, स्वास्थ्य विभाग और विभिन्न गैर-सरकारी संगठनों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न करवाएंगे।
सचिव नीलम कुमारी ने आश्वस्त किया कि इस अभियान की हर रोज की रिपोर्ट और फोटोग्राफी तैयार की जाएगी, ताकि इसकी प्रगति का सही आंकलन किया जा सके।
इस मिशन के माध्यम से एक स्वस्थ और नशामुक्त समाज की नींव रखने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है।




