Infinix Hot 60 5G+ आज होगा लॉन्च, बिना नेटवर्क भी इस फोन से कर पाएंगे कॉल!

बजट सेगमेंट में आज एक नए स्मार्टफोन की एंट्री होने वाली है, Infinix Hot 60 5G+ को आज (11 जुलाई) दोपहर 12 बजे आपके लिए लॉन्च किया जाएगा. आधिकारिक लॉन्च से पहले कंपनी इस फोन में मिलने वाली कुछ खूबियों को कंफर्म कर चुकी है जैसे कि इस डिवाइस में वन टैप एआई बटन, गेमिंग के दौरान 90 फ्रेम प्रति सेकेंड, एआई सर्कल टू सर्च और कॉल विद आउट नेटवर्क (अल्ट्रा लिंक कनेक्टिविटी) जैसे खास फीचर्स के साथ ये फोन आज उतारा जाएगा.
Infinix Hot 60 5G Plus Specs (कंफर्म)
इस अपकमिंग स्मार्टफोन के लिए फ्लिपकार्ट पर माइक्रोसाइट बनाई गई है जिसे देखने से फोन में मिलने वाले कुछ फीचर्स लॉन्च से पहले ही कंफर्म हो गए हैं. स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर मिलेगा और इस चिपसेट का एंटूटू स्कोर 500000 लाख से ज्यादा है.
डुअल टोन फिनिश डिजाइन के साथ इस फोन में 5200 एमएएच की दमदार बैटरी जान फूंकने के लिए दी गई है. इस हैंडसेट में 12 जीबी तक रैम, हाइपर इंजन 5.0 लाइट गेमिंग टेक्नोलॉजी, एक्स बूस्ट एआई गेम मोड, एआई असिस्टेंट और 5 सालों तक लैग फ्री एक्सपीरियंस मिलेगा.
आईपी64 रेटिंग (डस्ट एंड वॉटर रेसिस्टेंस) वाले इस बजट फोन में रिवर्स वायर्ड चार्जिंग, 6.7 इंच एचडी प्लस रिजॉल्यूशन डिस्प्ले भी मिलेगी जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगी. अल्ट्रा लिंक कनेक्टिविटी फीचर एक्सक्लूसिव फीचर है जो इनफिनिक्स टू इनफिनिक्स फोन के बीच ही सपोर्ट करेगा.
Infinix Hot 60 5G+ Price (संभावित)
कीमत को लेकर फिलहाल कंपनी की ओर से कोई भी संकेत नहीं दिया गया है लेकिन फीचर्स को देखने से उम्मीद है कि इस फोन को 15 हजार रुपए के आसपास लॉन्च किया जा सकता है. कंपनी ने फोन के साथ मिलने वाले एक शानदार ऑफर को भी लॉन्च से पहले ही कंफर्म कर दिया है. कंपनी की आधिकारिक साइट पर जानकारी के मुताबिक, इस फोन को खरीदने वाले ग्राहकों को कंपनी की ओर से 2999 रुपए की कीमत वाले Infinix Buds Lite(XE23) फ्री दिए जाएंगे. इस फोन के तीन कलर ऑप्शन्स उतारे जाएंगे, शेडो ब्लू, ग्रीन और ब्लैक.