दिल्ली

दिल्ली के वेलकम इलाके में अंधाधुंध फायरिंग, फुटपाथ पर सो रहे 4 लोग घायल

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में बृहस्पतिवार तड़के पांच से छह लोगों द्वारा अंधाधुंध गोलीबारी किये जाने के कारण फुटपाथ पर सो रहे दो लोगों समेत कुल चार लोग गोली लगने से घायल हो गए

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में तड़के पांच से छह लोगों द्वारा अंधाधुंध गोलीबारी किये जाने के कारण फुटपाथ पर सो रहे दो लोगों समेत कुल चार लोग गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “हमें तड़के तीन बजकर दो मिनट पर पीसीआर कॉल पर जानकारी मिली कि वेलकम के शैतान चौक के पास कुछ अज्ञात लोगों ने गोलीबारी की है जिसमें चार लोग गोली लगने से घायल हो गए हैं।”

घायलों में 33 वर्षीय वसीम भी शामिल है जिसके पेट और दोनों हाथों में गोली लगी है। वसीम शास्त्री पार्क पुलिस थाने का घोषित बदमाश है और उसके खिलाफ डकैती, हत्या का प्रयास, जबरन वसूली, छिनैती और आपराधिक हमले समेत 17 मामले दर्ज हैं। आसिफ (30) के दाहिने हाथ और बायीं छाती पर गोली लगी है।

अधिकारी ने बताया कि फुटपाथ पर सो रहे 70 वर्षीय शरीफ और सुल्तान नामक दो अन्य लोगों के हाथ भी जख्मी हुए हैं। जांच के अनुसार वसीम और आसिफ शैतान चौक के पास बाइक पर थे तभी उन पर गोलीबारी हुई। अधिकारी ने कहा, “करीब एक दर्जन गोलियां चलाई गईं। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अभी तक गोलीबारी के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन हम वसीम और आसिफ से पूछताछ कर रहे हैं।”

Related Articles

Back to top button