आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई जारी रहेगी: धर्मबीर सिंह

भिवानी, (ब्यूरो): जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादी हमले का भारतीय सेना द्वारा सिंदूर ऑपरेशन से करारा जवाब दिए जाने पर भारतीय सेना के सम्मान में शनिवार को शहर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मबीर सिंह, भिवानी से विधायक घनश्याम सर्राफ और बवानी खेड़ा से विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि सहित हजारों की संख्या में शामिल हुए, जिसमें भारी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी। तिरंगा यात्रा भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कौशिक के नेतृत्व में निकाली गई। तिरंगा यात्रा किरोड़ीमल पार्क के पास पंडित नेकीराम लाइब्रेरी से शुरू हुई, जो घंटाघर चौक से बिचला बाजार होते हुए जैन चौक पर संपन्न हुई। तिरंगा यात्रा के जैन चौक में पहुंचने पर सांसद धर्मबीर सिंह ने अपना संदेश देते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई जारी रहेगी। यदि पाकिस्तान ने फिर से ऐसी आतंकी हरकत की तो उसको मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेना को खुली छूट दी हुई है कि उनको इसके बारे में इजाजत लेने की भी जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं पर हमारे जवान बड़े ही हौसले और मजबूती के साथ खड़े हैं और राष्ट्र विरोधी ताकतों का मुंह तोड़ जवाब दे रहे हैं। भारतीय सेना ने बड़े ही पराक्रम के साथ में पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। हमारी सेना ने पाकिस्तान में केवल आतंकवादी ठिकानों को ही निशाना बनाया। विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र नेतृत्व में आज पूरा देश एक है और भारतीय सेना के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि हमने एकसाथ मिलकर देश को और अधिक ताकतवर बनाना है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने दिखा दिया है कि आज हम किसी से किसी भी तरह कम नहीं है। भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान को घुटने टेकने पड़े। बवानीखेड़ा से विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि ने कहा कि भारतीय सेना के हमले को पाकिस्तान बिल्कुल भी सहन नहीं कर पाया। भारतीय सेना ने आतंकवादियों को मिट्टी में मिलने का काम किया। तिरंगा यात्रा में नंदराम धानिया, शंकर धूपड, मुकेश गौड़, सोनू सैनी, रमेश पचेरवाल, विनोद चावला,
बवानीखेड़ा नप चेयरमैन सुंदर अत्री, शिवकुमार पाराशर, हर्ष वर्धन मान सहित अनेक कार्यकत्र्ता व नेता उपस्थित रहे।