आईफोन बिक्री में भारत का सबसे बड़ा बाजार बना ये राज्य, जानकर होंगे हैरान

हर साल Apple के चाहने वाले नई सीरीज के लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार करते हैं. नई आईफोन सीरीज के लॉन्च होने के बाद जैसे ही सेल शुरू होते ही दुकानों के बाहर लोग घंटों तक लाइन में खड़े नजर आते हैं और यह इस बात को दर्शाता है कि Apple iPhone के लिए लोगों में कितना क्रेज है. नई आईफोन सीरीज की सेल शुरू होने के बाद कुछ ऐसा ही नजारा देश के हर राज्य में देखने को मिलता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर भारत का वो कौन सा राज्य है जहां सबसे ज्यादा आईफोन बेचे जाते हैं?
टॉप 3 में हैं ये राज्य
अब हाल ही में क्रोमा की एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि वो कौन सा राज्य है जहां लोग सबसे ज्यादा आईफोन खरीदते हैं. आप में से बहुत से लोगों का सोचना होगा, दिल्ली या बेंगलुरु लेकिन नहीं ये जवाब सही नहीं है. रिपोर्ट के अनुसार, आईफोन की बिक्री के मामले में महाराष्ट्र सबसे आगे है.
सितंबर 2024 से अगस्त 2025 के बीच देश में बिके कुल आईफोन में से 25 फीसदी से ज्यादा आईफोन अकेले महाराष्ट्र में खरीदे गए हैं. महाराष्ट्र के बाद गुजरात (11 फीसदी) और फिर तीसरे नंबर पर दिल्ली (10 फीसदी) है. रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय ग्राहक महंगे प्रो मॉडल के बजाय स्टैंडर्ड आईफोन खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं. लगभग 86 फीसदी लोगों ने स्टैंडर्ड मॉडल को खरीदा.
कितने GB वाला मॉडल है ग्राहकों की पसंद
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि ग्राहकों के बीच 512 जीबी और 1 टीबी वाले वेरिएंट्स नहीं बल्कि 128 जीबी और फिर 256 जीबी वाले वेरिएंट्स की सबसे ज्यादा डिमांड है. नए और आकर्षक रंगों के बावजूद भारतीय ग्राहक ब्लू, ब्लैक और व्हाइट जैसे क्लासिक और साधारण रंगों को ज्यादा पसंद करते हैं. रिपोर्ट से ये दिलचस्प बात भी निकलकर आई है कि हर 5 में से 1 ग्राहक पुराने आईफोन को बदलकर नया मॉडल खरीद रहा है.




