हरियाणा

पर्यावरण स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी: साध्वी तिलक श्री

भिवानी, (ब्यूरो): अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह का चौथा दिन पर्यावरण शुद्धि दिवस के रूप में हलवासिया विद्या विहार स्कूल में मनाया गया । अणुव्रत समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत अणुव्रत गीत से हुआ। साध्वी महिमा श्री ने बच्चों को आशीर्वचन प्रदान करते हुए कहा कि आजकल बढ़ता पर्यावरण प्रदूषण चिन्ता जनक है। पर्यावरण को स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि बढ़ते प्रदूषण से ओजोन परत में छेद हो गया है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपने पास पड़ोस में कचरा न फैलाने ,बिजली पानी का अपव्यय न करने तथा हरे भरे वृक्ष न काटने की नसीहत दी। साध्वी निर्णय प्रभा ने बच्चों को सहनशक्ति विकसित करने की शिक्षा दी। उन्होंने विद्यार्थियों को स्मरण शक्ति बढ़ाने के लिए महाप्राण ध्वनि जैसे प्रयोग भी करवाए ।
विद्यालय के प्राचार्य विमलेश आर्य ने अणुव्रत पदाधिकारियों का उनके विद्यालय का चयन करने के लिए समिति का स्वागत किया । कार्यक्रम के अन्त में समिति सदस्यों द्वारा पौधारोपण भी किया गया और हर्बल गार्डन का भ्रमण किया। कार्यक्रम का संयोजन रमेश बंसल ने किया। उन्होंने बच्चों को दीवाली पर पटाखे न चलाने की शपथ दिलाई । उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन के संस्कार ही अच्छे नागरिक बनाते है। सुरेंद्र जैन अधिवक्ता ने कहा कि आचार्य तुलसी द्वारा प्रदत्त अणुव्रत की आचार संहिता अपना कर पर्यावरण को स्वच्छ रखा जा सकता है। नवीन नाहटा ने एक कविता के माध्यम से पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।इस अवसर पर सुबीरा गर्ग,अध्यक्ष नरेश बंसल ,मंत्री नवीन नाहटा ,विकास जैन, बैजनाथ जैन व सुषमा जैन सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button