भारतीय महिला टीम का शानदार प्रदर्शन, शेफाली की धुआंधार पारी से सीरीज कब्जाई

हरियाणा : तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को आठ विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ लगातार चौथी टी20 सीरीज अपने नाम की। हरियाणा की रोहतक की शेफाली की तूफानी पारी ने श्रीलंका का काम तमाम किया।
तिरुअनंतपुरम में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीता तथा सबसे पहले गेंदबाजी का फैसला किया। श्रीलंकाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 112 रन ही बना पाई। भारत ने ये टारगेट 13.2 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत के लिए शेफाली ने अर्धशतक जमाया। उन्होंने 79 रनों की पारी खेली। वहीं प्लेयर ऑफ द मैच रेणुका सिंह ठाकुर और दीप्ति शर्मा की जोड़ी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका के बल्लेबाजों को खेलने का मौका नहीं दिया। रेणुका ने चार, जबकि दीप्ति ने तीन विकेट झटके और श्रीलंका की टीम को 20 ओवर में 112/7 के स्कोर पर रोक दिया।




