हरियाणा

सरहद पर ड्यूटी कर रहा बेटा, अंतिम संस्कार में सैनिक बेटी ने निभाया फर्ज

भिवानी। सीआरपीएफ में तैनात पवन सिधनवा सरहद पर फर्ज निभाने के लिए मां वेदकौर के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके। पवन मां के अंतिम दर्शन वीडियो काल पर करते हुए फफक पड़े। उनकी अनुपस्थिति में सैनिक बिटिया सुमन ने अपनी माता को मुखाग्नि देकर परंपरा का निर्वहन किया।

सिधनवा गांव के लोग इस दृश्य को देखकर भावुक हो गए। गमगीन माहौल में सुमन ने रुंधे गले से कहा कि मातृभूमि की रक्षा करना भी भाई के लिए जरूरी है।सिधनवा निवासी वेदकौर का मंगलवार को हृदयाघात से निधन हो गया था। उनका बेटा पवन सिधनवा सीआरपीएफ में है और बेटी सुमन आईटीबीपी में तैनात हैं। सेना में भाई-बहन के तैनात होने के कारण उनका जज्बा भी बेमिसाल है। सरहद पर तैनात जवान कई बार अपने व्यक्तिगत दुखों को पीछे छोड़कर रण के मैदान में डटे रहते हैं।

किन्हीं हालात में अवकाश नहीं मिलने और दूरी के कारण वह अपने गांव सिधनवा नहीं पहुंच सके। ऐसी स्थिति में बेटे ने वीडियो कॉल से अंतिम दर्शन किए। मोबाइल स्क्रीन पर मां का पार्थिव देह देखकर बहादुर जवान की आंखों से आंसू छलक पड़े। इस माहौल में गांव के लोगों ने कहा कि देशसेवा की इससे बड़ी पराकाष्ठा और क्या हो सकती है, जब एक बेटे को अपने फर्ज के चलते अपनी जननी को इस तरह से विदाई देनी पड़ी।

Related Articles

Back to top button