भारत स्काउट्स एंड गाइड्स कानूनी जागरूकता के लिए सम्मानित
होडल, (रतन सिंह): जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पलवल के तत्वावधान में कानूनी जागरूकता अभियानों में विशेष सहयोग करने वाले सामाजिक व शैक्षिक संगठनों के सम्मान में न्यायिक परिसर पलवल के प्रांगण में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट मेनका सिंह, सचिव जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण पलवल द्वारा की गई। इस अवसर पर 27 अगस्त को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय औरंगाबाद में विधिक प्राधिकरण द्वारा मेगा जागरूकता शिविर के संचालन में विशेष सहयोगी तथा स्काउट मास्टर विनोद कुमार तथा नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में हेल्प डेस्क के माध्यम से आम जनमानस का सहयोग करने के लिए भारत स्काउट्स एंड गाइड्स पलवल के जिला संगठन आयुक्त योगेंद्र कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्राथमिक शिक्षक बिशन सिंह के नेतृत्व में नई शिक्षा पद्धति पर आधारित प्रदर्शन स्टॉल के आयोजन के लिए शिक्षा विभाग पलवल को भी सम्मानित किया गया।इस अवसर पर सीजेएम मेनका सिंह ने स्टॉल आदि आयोजन के लिए सभी विभागों का आभार व्यक्त करते हुए कहा सरकारी सुविधाओं की जानकारी प्रदान करना तथा लोगों की सहायता करना ही इन शिविरों का मूल उद्देश्य है।




