World

इस्लामाबाद धमाके पर भारत ने शहबाज शरीफ के आरोप खारिज किए, कहा- पीएम बौखला गए हैं

मंगलवार के ही दिन पड़ोसी देश पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद भी एक धमाके से दहल गया. जहां लाल किले पर हुए धमाके की जांच में एजेंसियां जुट गई हैं. वहीं पाकिस्तान नें अपनी राजधानी पर हुए हमले का आरोप भारत पर लगा दिया है. भारत ने मंगलवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के उन आरोपों का कड़ा खंडन किया कि इस्लामाबाद में हुए हालिया आत्मघाती बम विस्फोट के पीछे नई दिल्ली का हाथ है.

शरीफ ने भारत पर लगाया था आरोप

विदेश विभाग का बयान शरीफ की ओर से इस्लामाबाद में अंतर-संसदीय वक्ताओं के सम्मेलन में दिए गए भाषण के कुछ घंटों बाद आया है, जिसमें उन्होंने भारत पर पाकिस्तान को अस्थिर करने के उद्देश्य से आतंकवाद फैलाने का आरोप लगाया था. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) द्वारा मंगलवार को इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती बम विस्फोट की ज़िम्मेदारी लेने के बावजूद, शरीफ ने आरोप लगाया कि इस हमले के पीछे भारत का हाथ है.

पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक एक्स अकाउंट से किए गए एक पोस्ट में, शरीफ ने दावा किया कि आत्मघाती हमला भारत के समर्थन से अफगानी जमीन पर ट्रेन आतंकियों ने किया में तैयार हुआ था. उन्होंने बिना कोई सबूत दिए यह भी कहा कि भारत के संरक्षण में अफगानिस्तान की धरती से किए जा रहे इन हमलों की जितनी भी निंदा की जाए कम है.

पुराने हमलों पर भी रोए शरीफ

शरीफ ने इस घटना को सोमवार को ख़ैबर पख़्तूनख़्वा के वाना में एक कैडेट कॉलेज के बाहर हुए एक अन्य हमले से भी जोड़ा, जिसमें तीन लोग मारे गए थे. पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारियों ने उस हमले के लिए प्रतिबंधित TTP को जिम्मेदार ठहराया था, लेकिन प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों हमलों के पीछे एक ही अफगानिस्तानी जमीन से संचालित नेटवर्क का हाथ था.

Related Articles

Back to top button